Kapil Sharma trolls His Wife: 30 मार्च से 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धमाकेदार आगाज हो चुका है. वहीं शो का पहला एपिसोड बेहद मेजदार रहा, जहां रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर के साथ पहुंचे थे. इस दौरान कपिल ने अपने मेहमानों के साथ तो मजाक-मस्ती की, लेकिन अपनी बीवी गिन्नी के भी जमकर मजे लिए. 


कपिल ने उड़ाया अपनी बीवी का मजाक
जी हां, कॉमेडियन ने सरेआम अपनी पत्नी को ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन गिन्नी के करारे जवाब ने कपिल शर्मा की बोलती बंद कर दी. दरअसल, हुआ यूं कि अर्चना ने गिन्नी ने पूछा कि 'हम सभी को बताओ की कपिल पिता कैसा है?' इसपर गिन्नी ने कहा कि 'कपिल बेस्ट पिता है. वे दुनिया के सबसे अच्छे पिता है. उन्हें अपने बच्चों को ख्याल रखना आता है.'


दूसरी प्रेगनेंसी को लेकर कही ये बात
इस बीच कपिल कहते हैं कि इसने बाकी चीजें नहीं बोलीं जो मैं करता था. बच्चे की सारी देखभाल मैं अकेले ही करता था. ये तो दूसरा बच्चा पैदा करने में बिजी थी. कपिल की ये बातें सुनकर पहले तो गिन्नी हैरान रह जाती हैं.


गिन्नी ने की कॉमेडियन की बोलती बंद
लेकिन फिर इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए वे कहती हैं कि वो मेहरबानी किसकी थी?' ये सुनके ही वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. वहीं गिन्नी की बात सुनकर कपिल चुप हो जाते हैं और फिर अपनी पत्नी के हाथ से माइक लेने के लिए कहते हैं.


इस क्लिप को अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन पर लिखा कि 'अभी तो ये सिर्फ शूट देखने आई थी. गेस्ट बनकर आई तो पता नहीं क्या होगा..' बता दें कि ये पहली बार है जब गिन्नी अपने पति कपिल के शो पर नजर आईं हैं. वहीं पिछले लंबे समय से फैंस कपिल से गिन्नी को शो पर लाने की रिक्वेस्ट कर रहे थे. 



बता दें कि इस बार कपिल की टीम में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और सुनीन ग्रोवर भी शामिल है. ऐसे में सालाों बाद कपिल और सुनील को एक साथ कॉमेडी करता  देख फैंस काफी खुश हैं. 


ये भई पढ़ें: 'संध्या बींदणी' की देवरानी ने करण शर्मा संग लिए सात फेरे, दुल्हन के लुक में सामने आईं दीया और बाती फेम एक्ट्रेस की पहली तस्वीरें