The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का आगाज हो गया है. ये शो इस बार टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. शनिवार 30 मार्च को शो का पहला एपिसोड आया है जो काफी धमाकेदार रहा. पहले एपिसोड के मेहमान रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी थे. तीनों ने मिलकर कपिल के शो में काफी धमाल मचाया. 


कपिल के शो में नीतू कपूर, रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी ने मिलकर एक दूसरे के काफी राज खोले, जिसे सुन दर्शकों को भी हैरानी के साथ ही हंसी आई. चलिए जानते हैं क्या थे वो राज..


नीतू ने बताया ऋषि कपूर से मिले हैं उनके बच्चों को अच्छे संस्कार
कपिल शर्मा ने नीतू कपूर से सवाल किया की आपके दोनों बच्चों में आपकी कौन-कौन सी आदतें आई हैं. इस पर नीतू ने जवाब दिया कि ये मेरी तरह शांत हैं लेकिन इनके पिता ऋषि ने इन्हें बहुत अच्छी परवरिश दी है. उन्होंने इन्हें लोगों का सम्मान करना, पैसे की अहमियत और समय की अहमियत करना सीखाया है. 


इसके बाद रणबीर कपूर बताते हैं कि वो अपने पापा से बहुत ज्यादा डरते थे. रणबीर कहते हैं कि अगर पापा उन्हें घूर भी लेते थे तो उनके बड़े-बड़े आंसू निलकने लगते थे. एक्टर कहते हैं कि लेकिन पापा उन्हें ही डाटते थे, जिन्हें वो प्यार करते थे. 






जब पापा ऋषि ने रणबीर को मारी थी टपली
कपिल ने आगे सवाल किया की क्या रणबीर कभी अपने पापा से पिटे हैं? इस पर एक्टर तो पहले कहते हैं कि नहीं लेकिन बाद में वो एक किस्सा बताते हैं जब उन्हें उनके पिता ऋषि कपूर ने मारा था. एक्टर कहते हैं कि- पापा बहुत रिलिजियस थे. तो एक दिन मैं आरके स्टूडियो गया था वहां पर पापा पूजा कर रहे थे और मैं बिना जूते उतारे अंदर चला गया था. बस ये देख ही पापा ने मुझे जोर की टपली मारी थी. 


इस फिल्म में नजर आएंगे रणबीर कपूर
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर आखिरी बार फिल्म एनिमल में नजर आए हैं. ये फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी थी. वहीं अब एक्टर फिल्म रामायण में नजर आने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें: पहले ही एपिसोड में Kapil Sharma और सुनील ग्रोवर ने एक दूसरे को मारा ताना, 6 साल बाद साथ काम करने पर यूं किया रिएक्ट