The Family Man 3 Release Date: मनोज बाजपेयी की एक्शन, ड्रामा और ह्यूमर के परफेक्ट ब्लेंड वाली ‘द फैमिली मैन’ ओटीटी की मोस्ट पॉपुलर और हिट वेब सीरीज़ में से एक है. इस स्पाई थ्रिलर के दो सीजन ने ओटीटी पर खूब धमाल मचाया और फैंस इसके तीसरे सीज़न की रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.फाइनली ‘द फैमिली मैन 3’ की कंफर्म रिलीज डेट सामने आ गई है. चलिए यहां जानते हैं ये ओटीटी पर कब और कहां स्ट्रीम होगी?
‘द फैमिली मैन 3’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? ‘द फैमिली मैन 3’ ओटीटी की मच अवेटेड सीरीज है. वहीं द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, ओटीटीप्ले अवार्ड्स 2025 के दौरान, मनोज बाजपेयी ने तीसरे सीजन का प्रीमियर डेट कंफर्म की थी. एक्टर ने कहा था कि ‘द फैमिली मैन 3’ नवंबर 2025 में में स्ट्रीम होगी
‘द फैमिली मैन 3’ कहां देख सकेंगेबता दें कि मनोज बाजपेयी स्टारार ‘द फैमिली मैन’ के पहले दो सीजन की तरह, द फैमिली मैन सीजन 3 भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए अवेलबल होगा.
‘द फैमिली मैन सीजन 3’ में जयदीप अहलावत भी मचाएंगे धमाल‘द फैमिली मैन 3’ पहले से कहीं ज़्यादा इंटेंस और एक्शन से भरपूर होने की उम्मीद है. सबसे बड़े अपडेट में से एक य़े है कि सीजन 3 में जयदीप अहलावत की एंट्री हुई है, जो सीरीज में मेन विलेन का किरदार निभाएंगे. अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए मशहूर जयदीप से उम्मीद की जा रही है कि वे कहानी में एक्साइटमेंट का एक नया लेवल लाएंगे.
बता दें कि द राज और डीके द्वारा फैमिली मैन 3 का भी निर्देशन किया गया है. ये सीरीज श्रीकांत तिवारी के इर्द-गिर्द घूमती है.फिलहाल फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.