Panchayat 4 Release Date: ‘पंचायत’ प्राइम वीडियो और टीवीएफ की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है. इसके तीन सीजन आ चुके हैं जिन्हें फैंस से खूब प्यार मिला है. वहीं अब इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. वहीं मेकर्स अब ‘पंचायत 4’ की रिलीज से पहले बड़ा ट्विस्ट लेकर आ गए हैं जिसके मुताबिक अगर फैंस चाहें तो ये सीजन जल्दी रिलीज हो सकता है. चलिए जानते हैं आखिर मेकर्स का ये नया ट्विस्ट क्या है?

Continues below advertisement

पंचायत 4 तय तारीख से पहले हो सकती है स्ट्रीम? ‘पंचायत 4’ की स्ट्रीमिंग डेट शुरुआत में 2 जुलाई थी. वहीं जितेंद्र कुमार के लीड रोल वाली सीरीज का चौथा सीजन फैंस की इच्छा के मुताबिक जल्दी ही आ सकता है. दरअसल सीजन 4 में फुलेरा गांव में चुनावी माहौल देखने को मिलेगा ऐसे में मेकर्स सीजन 4 की रिलीज में नया ट्विस्ट लेकर आए हैं जिसके मुताबिक अगर दर्शक इस सीरीज को 2 जुलाई से पहले देखना चाहते हैं तो उन्हें दी गई साइट पर वोट करना होगा. प्राइम वीडियो ने एक प्रमोशनल वीडियो के जरिए इस ट्विस्ट का खुलासा किया है.

मंजू देवी-क्रांति देवी की पार्टी का ऑफिशियल थीम सॉन्ग जारीवीडियो में, प्रधान जी (रघुबीर यादव), रिंकी (संविका) और विकास (चंदन रॉय) बैठे हुए नजर आते हैं. वे मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच फुलेरा गांव में होने वाले चुनाव के लिए रणनीति बनाते हुए दिखाई देते हैं. जैसे-जैसे प्रचार अभियान गर्म होता है, रिंकी पार्टी का ऑफिशियल थीम सॉन्ग लाने का आइडिया देती है. इसके बाद प्रधान जीन, रिंकी और विकासद गाने पर नाचते हुए गांव में  बेहतर सड़कों से लेकर साइकिलों के लिए एयरबैग और बेहतर बिजली तक के लुभावने वादे सुनाते नजर आते हैं.

Continues below advertisement

इधर  भूषण (दुर्गेश कुमार) और बिनोद (अशोक पाठक) की अगुवाई वाली क्रांति देवी की टीम भी पीछे नहीं है. वे अपने खुद के गाने के साथ जवाब देते हैं, वही वादे लेकिन बेहतर तरीके से पूरे करने की कसम खाते हैं. जैसे-जैसे मंजू देवी और क्रांति देवी की म्यूजिक वॉर पीक पर पहुंचती है तभी सचिव जी की एंट्री होती है और वे सबको चुप कराते हुए कहते हैं मान लिया फुलेरा के लिए आप सबके पास सुझाव हैं पर हमारी पंचायत ऑडियंस के लिए आपने क्या सोचा?

 

पंचायत 4 की जल्द स्ट्रीमिंग चाहते हैं तो करना होगा ये कामइसके बाद प्रधान जी कहते हैं क्या सोचेंगे यही बताएंगी रिंकी की मम्मी, बताइये भाई, इसके बाद मंजू देवी कहती हैं कि देखिए अगर आप लौकी का समर्थन करते हैं तो पंचायत का सीजन 4 हम 2 जुलाई से पहले ले आएंगे. इसके बाद क्रांति देवी भी पीछे नहीं रहती हैं और वे कहती हैं कि अगर आप हमारा सपोर्ट करेंगे तो हम सीजन 4 इनसे भी पहले ले आएंगे.

वहीं वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “ नया सीज़न हम ले आएंगे, वोट आप ले आना, अभी वोट करें, बायो में लिंक है, प्राइम वीडियो पर पंचायत, नया सीजन जल्द ही आ रहा है. फैंस पंचायत वोटिंग डॉट कॉम पर अपनी फेवरेट रिलीज़ डेट के लिए वोट कर सकते हैं.

पंचायत 4 स्टार कास्टचंदन कुमार द्वारा निर्मित और दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित, पंचायत में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका और अन्य कलाकार हैं. सीज़न 4 में राजनीतिक ड्रामा और हंसी का वादा किया गया है, अब फैंस के पास वोटिंग कर यह कहने का अधिकार है कि उन्हें ये सीरीज कब देखनी है.

ये भी पढ़ें:-Bhool Chuk Maaf OTT Release: ‘भूल चूक माफ़’ ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें- कहां देख सकते हैं राजकुमार राव की ये फिल्म