Squid Game Season 2 Release Date: ओटीटी पर वैसे तो बहुत से कोरियन शोज हैं, जिन्होंने तहलका मचा रखा है, लेकिन स्क्विड गेम की बात ही कुछ और है. इस शो को दुनियाभर में जबरदस्त प्यार मिला था. यही वजह है कि पिछले काफी समय से दर्शकों को इसके दूसरे सीजन का इंतजार है. दर्शकों के इंतजार पर विराम लगाते हुए स्क्विड गेम के फैंस के लिए ऐसी खबर है, जिसे सुनने के बाद वह खुशी से उछल पड़ेंगे. नेटफ्लिक्स ने इस बात का एलान कर दिया है कि आखिर दूसरा सीजन कब रिलीज हो रहा है.

Continues below advertisement

कैसी होगी दूसरे सीजन की कहानीस्क्विड गेम का पहली सीजन 2021 में रिलीज हुआ था. इस कोरियन थ्रिलर शो में मौत का खेल दिखाया गया है. शो के लीड एक्टर ली जुंग जे को लीड कैरेक्टर इन ड्रामा सीरीज में एमी अवॉर्ड से नवाजा गया था.

स्क्विड गेम पैसों की तंगी से जूझ रहे लोगों की कहानी है, जो कि बच्चों के खेल में बड़ी रकम जीतने के लिए कॉम्पिटिशन करते हैं. लेकिन जो हार जाता है, उसके लिए मौत ही अंतिम रास्ता है. सीजन 2 में दिखाया जाएगा कि हीरो जी-हन अमेरिका जाने के अपने प्लान को छोड़ देता है और वह इसके बजाय एक बड़े मकसद के पीछे लग जाता है. 

Continues below advertisement

पुराने चेहरे आएंगे नजर बता दें कि दूसरे सीजन में भी कुछ वही पुराने चेहरे देखने को मिलने वाले हैं. जिनमें से ली जंग-जे, ली ब्यूंग-हुन, गोंग यू और वाई हा-जून शामिल हैं. वहीं न्यू कमर्स की बात करें तो यिम सी-वान, कांग हा-नेउल, पार्क ग्यु-यंग, पार्क सुंग-हून, जो यू-री, यांग डोंग-ग्यून, कांग ए-सिम, ली डेविड, ली जिन-यूके, चोई सेउंग-ह्यून, रोह जे-वोन, और वोन जी-एन सभी स्क्विड गेम सीजन 2 में नजर आने वाले हैं. 

स्क्विड गेम सीजन 2 की रिलीज डेट (Squid Game Season 2 Release Date)

स्क्विड गेम सीजन 2 सीरीज नेटफ्लिक्स पर 26 दिसंबर 2024 से स्ट्रीम होगी. 

 

अब तीन साल के बाद इसका दूसरा सीजन आने के लिए तैयार है.

बता दें कि इस शो के दूसरे सीजन के कलाकारों की तस्वीरें भी जारी की गई थीं. जिनमें जी-हन, फ्रंट मैन (ली ब्युंग-हुन) और रिक्रूटर (गोंग यू) की वापसी हो रही है और पार्क ग्यु-यंग का नया किरदार भी नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: Crew OTT Release Date: बंपर कमाई के बाद ओटीटी पर आ रही है करीना-तब्बू की 'क्रू', जानें कब और कहां देख सकते हैं