Romantic Thriller movie On OTT: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने एक से बढ़कर एक फिल्में इंडस्ट्री को दी. ज्यादातर में उनका रोल पॉजिटिव रहा लेकिन एक ऐसी फिल्म थी जिसमें पहले तो उन्हें पॉजिटिव दिखाया गया लेकिन बाद में वो ही फिल्म के मेन विलेन बन जाते हैं. उसी फिल्म के गाने उस दौर में काफी हिट हुए थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.


उस फिल्म का नाम 'फना' है जो करीब 18 साल पहले रिलीज हुई थी. फिल्म में आमिर खान और काजोल लीड रोल में नजर आए थे. इनके अलावा फिल्म में ऋषि कपूर ने भी काम किया था. चलिए फिल्म से जुड़ी कुछ और बातें बताते हैं.


'फना' से जुड़ी कुछ खास बातें


यशराज बैनर तले बनी फिल्म फना 26 मई 2006 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया था. फिल्म में काजोल और आमिर खान की कैमिस्ट्री को पसंद किया गया और तब्बू, किरण खेर, लारा दत्ता ने भी कमाल कर दिया था. ये फिल्म रेहान कादरी के ईर्द-गिर्द घूमती है जिस किरदार को आमिर खान ने प्ले किया था.




फिल्म में काजोल ने जूनी अली बेग का किरदार निभाया था. फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है कि कि जूनी कश्मी की रहने वाली है जो अपने दोस्तों के साथ रिपब्लिक डे पर एक डांस परफॉर्मेंस करने दिल्ली जाती है. यहां उसकी मुलाकात एक लोकल टूरिस्ट गाइड रेहान से होती है और ये मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल जाती है. इसी बीच एक सस्पेंस आता है कि और रेहान की सच्चाई पता चलती है कि वो आतंकी है और इससे जूनी को गहरा धक्का लगता है.


'फना' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


'चांद सिफारिश' और 'देश मेरा रंगीला' जैसे गाने आपने सुने ही होंगे जो हर उम्र के लोगों को पसंद आता है. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सबस्क्रिप्शन के साथ देख सकते हैं. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म फना का बजट 30 करोड़ रुपये था लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 102.86 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 


यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Health Update: शाहरुख खान की तबीयत में सुधार, मैनेजर Pooja Dadlani ने बताया कैसी है हालत