Sonali Bendre Talked About Her Cancer Diagnosis: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिससे लड़ना और जीतना बेहद मुश्किल है. बहुत से लोग लकी होते हैं, जिनको इस बीमारी का पता जल्दी चल जाता है और इलाज के बाद वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में वापस आ जाते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दुर्भाग्यवश यह लड़ाई हार जाते हैं. हिंदी सिनेमा की दुनिया में भी कई सितारे कैंसर से जूझ चुके हैं, जिनमें से कुछ का निधन हो गया है, वहीं एक अभिनेत्री ऐसी भी हैं, जिन्होंने इस खतरनाक बीमारी का डटकर सामना किया. इन दिनों वह एक वेब सीरीज में नजर आ रही हैं. 


ओटीटी पर पैर जमा रहीं सोनाली
कैंसर से लड़ाई लड़ने वाली यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि सोनाली बेंद्रे हैं. सोनाली बेंद्रे अपने दौर की बेहतरीन अदाकारा हैं. उन्होंने अपने दौर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान के फिल्में करने वाली इस एक्ट्रेस ने 2004 में फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी. हालांकि वह 2014 में डेली सोप अजीब दास्तां है ये के साथ वापस आई थीं, लेकिन कुछ ही वक्त के बाद वह टीवी शो बंद हो गया. हालांकि अब अभिनेत्री ओटीटी पर अपने पैर जमाने की फिराक में हैं. 


कैंसर ने मुझपर गहरा असर डाला
हाल ही में सोनाली अपनी वेब सीरीज द ब्रोकेन न्यूज के दूसरे सीजन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अपनी जर्नी के बारे में शुभांकर मिश्रा से बात करते हुए सोनाक्षी ने चैलेंजेज पर सबसे ज्यादा फोकस किया. उन्होंने कहा कि साल 2018 में कैंसर से निपटने के बाद उनपर और उनके परिवार पर गहरा असर हुआ है. एक्ट्रेस ने कहा, ‘यह चौंकाने वाला था. कभी-कभी तो मुझे आश्चर्य होता है कि ऐसा कैसे हो सकता है. यह उस वक्त हुआ था जब हम एक रियलिटी सो की शूटिंग कर रहे थे. जब आप रोज शूटिंग पर जा रहे हो और अचानक से गायब हो जाओ तब कोई और आपकी जगह ले लेता है तो तरह-तरह की बातें होती हैं’. 






उस वक्त मेरे पति का चेहरा सफेद हो गया था
जब पहली बार सोनाक्षी को कैंसर के बारे में पता चला तो उनका रिएक्शन कैसा था. उन्होंने इस बात पर भी फोकस किया. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे पता था कि मेरे साथ कुछ ठीक नहीं है. जब मैं डॉक्टर के पास गई तो पहले सोचा कि यह छोटा होगा, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तब हमारे होस उड़ गए. जब उन्होंने पीईटी स्कैन किया उस वक्त डॉक्टर और मेरे पति गोल्डी बहल के चेहरे सफेद पड़ गए थे. मैंने देखा कि दोनों के चेहरे का रंग उड़ गया था’.


तब तक कैंसर बहुत फैल चुका था
सोनाली ने बातचीत आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘वहां के एक टेक्नीशियन ने कहा कि यह अंदर से एक क्रिसमस ट्री जैसा है. कैंसर मेरे अंदर इतना फैल गया था कि स्कैनिंग के वक्त ऐसा लग रहा था कि मानों हम अंदर से किसी क्रिसमस ट्री को देख रहे हों. इसके बाद तो मेरे पति ने क्विक डिसीजन लिया और दो दिनों में हम देश के बाहर थे. मैं इससे लड़ रही थी, क्योंकि उस वक्त मेरा बेटा मेरे पास नहीं था. एक वक्त पर उसने मुझसे कहा कि मैं सोचना बंद करूं और खुद पर सारा फोकस करूं’.


बचने के सिर्फ 30 प्रतिशत थे चांस
सोनाली ने यह भी कहा, ‘डॉक्टर ने मुझसे कहा था कि मेरे बचने के सिर्फ 30 फीसदी चान्स थे. इसके साथ मैंने जिंदगी जीने की लड़ाई शुरू कर दी थी और डॉक्टर से कह रही थी कि वह ऐसा कैसे कह सकते हैं’. सोनाली बेंद्रे ने बताया कि डॉक्टर के यह बताने के बाद वह उनसे झगड़ा करने लगी थीं.


यह भी पढ़ें: 'कंगना मेरे बेटे को पीटती थी, गाली देती थी...', जब शेखर सुमन ने एक्ट्रेस पर लगाए थे काला जादू करने के आरोप