Tanaav Teaser Out: ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर जल्द ही वेब सीरीज ‘तनाव’ की स्ट्रीमिंग होने वाली है. हाल ही में, इस वेब सीरीज का टीजर आउट हुआ है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. यह वेब सीरीज साल 2017 में कश्मीर में हुए धमाके पर आधारित है. इसका निर्माण सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) और सचिन ममता कृष्ण (Sachin Mamta Krishn) ने किया है. अरबाज खान (Arbaaz Khan) से लेकर मानव विज तक, तमाम सितारे इसमें दिखाई देंगे.


तनाव का टीजर


हाल ही में, ‘तनाव’ का टीजर (Tanaav Teaser) रिलीज कर दिया गया है. वीडियो की शुरुआत कश्मीर की खूबसूरत वादियों से होती है. इसके बाद एक रेस्तरां को दिखाया जाता है, जहां कई लोग अपनी सामान्य जिंदगी को खूबसूरत यादों के साथ जी रहे होते हैं. हर रोज की तरह नॉर्मल डे और चहल-पहल से भरा माहौल होता है, इतने में एक जोरदार बम धमाका हो जाता है.


वीडियो आगे बढ़ता है और कैप्शन दिया गया, “अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं.” इसके बाद न्यूज पेपर में ‘कश्मीर का पैंथर मार दिया गया.’ धीरे-धीरे वीडियो आगे बढ़ता है और साजिश व तनाव की झलक दिखती है. वीडियो के आखिर में लिखा है, “ये कश्मीर है. यहां कभी कुछ खत्म नहीं होगा.”



इजरायली वेब सीरीज का इंडियन अडेप्टेशन है ‘तनाव’


साल 2017 में कश्मीर पर आधारित ‘तनाव’ इजरायली वेब सीरीज फौदा (Fauda) का इंडियन अडेप्टेशन है. ‘तनाव’ में साल 2017 में कश्मीर में शांति भंग करने, तनाव की स्थिति और साहस, बहादुरी को देखने को मिलेगी. ‘तनाव’ एक सामाजिक-राजनीतिक एक्शन ड्रामा से भरी वेब सीरीज है. इसमें मानव विज, अरबाज खान, सुमित कौल, रजत कपूर, शशांक अरोड़ा, जरीना वहाब, एकता कौल, वलूचा डी सूसा, दानिश हुसैन, सत्यदीप मिश्रा, सुखमनी सदाना, साहिबा बाली, अमित गौर, अर्सलान गोनी, रॉकी रैना, एम.के. रैना, शीन दास, और आर्यमन सेठ जैसे सितारे हैं.


यह भी पढ़ें


कान्स में Aishwarya Rai से मिलकर Helly Shah को हुआ था ऐसा महसूस, Abhishek Bachchan पर कही ये बात


‘क्राइम मास्टर गोगो’ बनकर पार्टी में जाते थे Aamir Khan, शक्ति कपूर ने किया खुलासा