Sushmita Sen Shared Motion Poster Of Taali: सुष्मिता सेन अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'ताली' को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. वे बहुत जल्द ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता गौरी सावंत का किरदार निभाती नजर आएंगी. दरअसल सुष्मिता ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'ताली' का मोशन पोस्टर शेयर किया है जिसमें उनका एक अलग और हटकर अवतार देखने को मिला है.


सुष्मिता स्टारर उनकी ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज की जाएगी. पोस्टर में सुष्मिता माथे पर बड़ी लाल बिंदी लगाए दिख रही हैं. इस ट्रेलर में वे कहती सुनी जा सकती हैं, 'तू मुश्किल दे भगवान मैं आसान करूं, तू दे दे तपती रेत, मैं गुलिस्ता करूं, तू लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनूं...मैं ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं.'






फैंस ने लुटाया प्यार
'ताली' का मोशन पोस्टर देखते ही फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है. लोग सुष्मिता को इस अवतार में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया- 'इस मास्टरपीस के लिए इंतजार नहीं कर सकता, लेडी बॉस...' एक और फैन ने लिखा- 'यह थिएटर टैलेंट को रॉक करने वाला है, परफॉर्मेंस में खूबसूरती के साथ बिना किसी गलती के एक्टिंग के टैलेंट का मैच है...'


ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की कहानी है 'ताली'
बता दें कि 'ताली' गौरी सावंत की कहानी है, जिनका जन्म गणेश के तौर पर हुआ था. गौरी साल 2013 में राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) मामले में दायर की गई याचिका के याचिकाकर्ताओं में से एक थी. इनका इस पूरे मामले में अहम रोल था. इस याचिका पर साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था, जिसमें ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को तीसरे लिंग के रूप में मान्यता दी गई थी. 


हाल ही में पूरी की थी 'आर्या 3' की शूटिंग
सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज 'ताली' को रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि 'आर्या' और 'आर्या 2' की कामयाबी के बाद उन्होंने 'आर्या 3' की शूटिंग भी हाल ही में पूरी की थी. उनकी ये सीरीज भी बहुत जल्द ओटीटी पर धमाल मचा सकती है.


ये भी पढ़ें: शादी से पहले राघव चड्ढा संग गोल्डन टेंपल की विजिट को Parineeti Chopra ने बताया खास, तस्वीर शेयर कर लिखी दिल की बात