जेम्स गन द्वारा निर्देशित और डेविड कोरेंसवेट, राचेल ब्रोसनाहन और निकोलस हॉल्ट स्टारर ‘सुपरमैन’ ने 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. वहीं थिएट्रिकल रिलीज के सिर्फ 45 दिन बाद अब ये डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तैयार है. जी हां जेम्स गन ने सोशल मीडिया पर ‘सुपरमैन’ (2025) की डिजिटल रिलीज़ की तारीख भी कंफर्म कर दी है. यह घोषणा वार्नर ब्रदर्स द्वारा ये शेयर किए जाने के ठीक बाद की गई है कि जेम्स गन की ‘सुपरमैन’ ने अमेरिका में हाईस्ट ग्रॉसिंग वाली सुपरमैन फिल्म बनकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
कब और कहां डिजिटल डेब्यू करेगी ‘सुपरमैन’बता दें कि IMDb के मुताबिक जेम्स गन की ‘सुपरमैन’ ने दुनिया भर में $581.1 मिलियन की कमाई की है. फिल्म अपनी रिलीज़ के पांचवें हफ़्ते में एंट्री कर रही है, और जेम्स गन ने एक्स पर फिल्म की डिजिटल रिलीज़ की डेट कंफर्म कर दी है. 59 वर्षीय फिल्म मेकर्स ने डीसी फैंस को गुड न्यूज देते हुए अनाउंस किया, "सुपरमैन इस शुक्रवार, 15 अगस्त को आपके घरों में आ रहा है. अभी प्री-ऑर्डर के लिए अवेलेबल है. या जब तक यह सिनेमाघरों में है, इसे देख लीजिए!"
वहीं द रैप के मुताबिक, 15 अगस्त से सुपरमैन (2025) अमेज़न प्राइम वीडियो, एप्पल टीवी और फैंडैंगो एट होम सहित स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल होगी, जबकि फिल्म के 4K यूएचडी, ब्लू-रे और डीवीडी वर्जन 23 सितंबर से अवेलेबल होंगे.
जेम्स गन की सुपरमैन बनी अमेरिका में हाईएस्ट ग्रॉसिंग सुपरमैन फिल्म आईजीएन के मुताबिक वार्नर ब्रदर्स ने कंफर्म किया है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 331 मिलियन डॉलर से ज़्यादा की कमाई के साथ, जेम्स गन की सुपरमैन पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए अमेरिका में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली सुपरमैन फिल्म बन गई है, यह इस साल अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली सुपरहीरो फिल्म भी है.
ये भी पढ़ें:-War 2 Advance Booking Day 1: 'वॉर 2' क्या पहले दिन कर पाएगी रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग, जानें- कैसी है एडवांस बुकिंग रिपोर्ट