अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस कोर्टरूम ड्रामा में दोनों को एक-दूसरे के सामने देखना शानदार होने वाला है. दो जॉली जब एक-दूसरे सामने आएंगे तो कौन-सा बवाल कटेगा ये देखने के लिए तो फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना पड़ेगा. ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और आज इसका टीजर भी रिलीज हो गया है. 

'जॉली एलएलबी 3' देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसके पहले दो पार्ट जरुर देख डालिए. दोनों पार्ट्स में अरशद वारसी और अक्षय कुमार जबरदस्त एक्टिंग करते नजर आए हैं. पहले और दूसरे पार्ट में दोनों अलग-अलग नजर आए थे मगर अब साथ आकर धमाल मचाएंगे. आइए आपको बताते हैं 'जॉली एलएलबी' और 'जॉली एलएलबी 2' को आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है 'जॉली एलएलबी'

'जॉली एलएलबी' साल 2013 में आई थी. इस फिल्म में अरशद वारसी के साथ बोमन ईरानी और अमृता राव लीड रोल में नजर आए थे. जॉली एलएलबी हिट साबित हुई थी. अरशद वारसी ने अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर दिया था. जॉली एलएलबी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. तीसरा पार्ट आने से पहले ही इसे देख डालिए.

यहां देखें 'जॉली एलएलबी 2'

'जॉली एलएलबी 2' में अरशद वारसी की जगह अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे. अक्षय के अपोजिट अन्नू कपूर नजर आए थे. ये कोर्टरूम ड्रामा भी बहुत मजेदार था. फिल्म में हुमा कुरैशी ने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभाया था. जॉली बनकर अक्षय कुमार भी हर जगह छा गए थे. 'जॉली एलएलबी 2' को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.

'जॉली एलएलबी 3' की बात करें तो इस बार डबल धमाल होने वाला है क्योंकि दो जॉली आमने-सामने होंगे. अब फैंस को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी के ऑनस्क्रीन पति संग था काम्या पंजाबी का अफेयर, शराब पीकर पार्टी में पहुंचकर किया था हंगामा