'स्ट्रेंजर थिंग्स' के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल सीजन 5 के फ़ाइनल एपिसोड की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है. खबरों के अनुसार ये एपिसोड 350 से ज़्यादा सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाला है. ये आखिरी एपिसोड "द राइटसाइड अप" नेटफ्लिक्स पर 31 दिसंबर को शाम 5 बजे अमेरिका और कनाडा के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा. जो 1 जनवरी, 2026 तक चलेगा.
लोगों को अलग अनुभव मिलेगा - रॉस डफर
वैरायटी के एक कवर स्टोरी इंटरव्यू में स्ट्रेंजर थिंग्स के निर्माता मैट और रॉस डफर ने कहा, "इससे लोगों को एक अलग और अद्भुत एहसास होगा. क्योंकि वो इसे कई अलग-अलग लोगों के साथ बड़ी स्क्रीन पर देखेंगे.’ वहीं इससे पहले बेला बजारिया ने इसका विरोध करते हुए कहा था, "बहुत से लोगों ने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रेंजर थिंग्स देखी है. मुझे लगता है कि इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ करना प्रशंसकों को वो दे रहा है जो वो चाहते हैं.."
‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के बारे में
‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का अंतिम महा एपिसोड 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस सीज़न द क्रॉल, द टर्नबो ट्रैप, सॉसर, शॉक जॉक, एस्केप फ्रॉम कैमाज़ोट्ज़, द ब्रिज, द वैनिशिंग ऑफ़ और द राइटसाइड नाम के आठ एपिसोड दिखाए जा सकते हैं. इसमें से हर एक दो घंटे का हो सकता है. लेकिन डफर ब्रदर्स के अनुसार एपिसोड के रनटाइम अलग-अलग भी हो सकते हैं. ये खबर सुनने के बाद फैंस भी इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटिड है.
‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ में नजर आएंगे ये स्टार्स
जानकारी के अनुसार सीरीज का फाइनल एपिसोड अमेरिका और कनाडा के 350 से ज़्यादा सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. इसमें मिल्ली बॉबी ब्राउन (एलेवन), फिन वोल्फहार्ड (माइक), गैटेन मातरज्जो (डस्टिन), केल्ब मैक्लॉघलिन (लुकास), नूह श्नैप (विल), और सैडी सिंक (मैक्स) अहम किरदारों में होंगे.
ये भी पढ़ें -