अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों पर 19 सितंबर को रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जमकर कमाई की है. बजट से ज्यादा कमाने के बाद ये फिल्म हिट साबित हो चुकी है और फैंस अब इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. जॉली एलएलबी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अभी भी थोड़ी बहुत कमाई कर रही है. मगर अब फिल्म को ओटीटी पर देखने का लोगों से इंतजार नहीं हो रहा है.
जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की ये तीसरी फिल्म है. खास बात ये है कि इस सीरीज की सारी ही फिल्में हिट रही हैं. पहले पार्ट में अरशद वारसी, दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार और अब तीसरे पार्ट में दोनों ही एक्टर साथ में आए हैं जिसकी वजह से धमाल और ज्यादा बढ़ गया है. ये धमाल ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो बताते हैं ये फिल्म कब और कहां रिलीज होगी.
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉली एलएलबी 3 के ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं. इसके राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. ऐसे में फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ये फिल्म 14 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हालांकि अभी तक न ही ओटीटी प्लेटफॉर्म और न ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई अनाउंसमेंट की है. कोई भी फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज होने के 8 हफ्ते बाद ओटीटी पर आती है तो ऐसे में 14 नवंबर को जॉली एलएलबी 3 के आने के चांसेस हैं.
बॉक्स ऑफिस पर की कितनी कमाई
जॉली एलएलबी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर ली है. सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी जॉली एलएलबी 3, 120 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. अब ये वर्ल्डवाइड 160 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ अमृता राव, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: तमिल-तेलुगू ओटीटी रिलीज, इस वीकेंड 'दे कॉल हिम ओजी' सहित ऑनलाइन पर यहां देखें ये फिल्में-वेबसीरीज