पांडवों और कौरवों के बीच हुए कुरुक्षेत्र के महायुद्ध पर बेस्ड एनिमेटेड सीरीज हाल ही में रिलीज हुई रूपांतरण एनीमेटेड सीरीज 'कुरुक्षेत्र: महाभारत का महायुद्ध' का पहला पार्ट दिवाली से पहले 10 अक्टूबर को 9 एपिसोड के साथ रिलीज़ किया गया था. ये सीरीज पांडवों और कौरवों के बीच हुए कुरुक्षेत्र के महायुद्ध पर बेस्ड है. वहीं अब, दिवाली के बाद, मेकर्स ने 'कुरुक्षेत्र: भाग 2' रिलीज़ करने का फैसला किया है. चलिए जानते हैं ये कब और कहां देख सकेंगे?
'कुरुक्षेत्र: भाग 2' कब और कहां देखें'कुरुक्षेत्र: पार्ट 2' की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पहले भाग में जयद्रथ का अंत हुआ था. 'कुरुक्षेत्र: भाग 2' 18 दिनों के युद्ध, उसके अंतिम दिनों और सबसे बड़े संघर्षों, टकरावों, कथानक के मोड़ और बहुत कुछ को कवर करेगा. पहला भाग नेटफ्लिक्स पर आया था, जहां इसका सीक्वल भी उपलब्ध है. बता दें कि, सीरीज़ के सभी 9 एपिसोड 24 अक्टूबर को रिलीज़ कर दिए गए हैं. वहीं नेटफ्लिक्स ने आज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'कुरुक्षेत्र: पार्ट 2' के ट्रेलर की वीडियो शेयर की है, साथ ही कैप्शन में लिखा है, " धर्म-अधर्म के युद्ध का अब है आखिरी वार कुरुक्षेत्र पार्ट 2 अब आ गया है, केवल नेटफ्लिक्स पर."
'कुरुक्षेत्र: भाग 2' का ट्रेलरअर्जुन का नैतिक संघर्ष कि वह अपने ही बड़ों, अपने ही खून से कैसे लड़ सकता है, हमेशा से 'महाभारत' का एक अहम हिस्सा रहा है. दूसरा भाग इस हिस्से को बेहद सिनेमाई अंदाज़ में दिखाएगा. इसके अलावा, दुर्योधन का अपने अंत की ओर सफ़र भी दिखाय़ा जाएगा. ट्रेलर में कहा गया है: "धर्म के इस युद्ध में कुछ बलिदान तो देना ही पड़ेगा."
'कुरुक्षेत्र: भाग 2' के कलाकार और क्रूअनु सिक्का द्वारा निर्मित, इस सीरीज को उजान गांगुली ने लिखा भी है और निर्देशित भी किया है. लीजेंडरी कवि गुलज़ार ने लिरिसिस्ट के रूप में योगदान दिया है.