SS Rajamouli Angry With Netflix:  एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की हर फिल्म सुपरहिट साबित होती है. उनकी फिल्म आरआरआर (RRR) ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है. आरआरआर में राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr. NTR), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म इस साल 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस के बाद आरआरआर को 20 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. नेटफ्लिक्स पर फिल्म का सिर्फ हिंदी वर्जन मौजूद हैं. नेटफ्लिक्स पर आरआरआर के सिर्फ हिंदी वर्जन होने की वजह से डायरेक्टर एसएस राजामौली ओटीटी प्लेटफॉर्म से नाराज हो गए हैं.


नेटफ्लिक्स के अलावा जी5 और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आरआरआर का तेलुगू वर्जन रिलीज किया गया है. जहां बाकी प्लेटफॉर्म पर आरआरआर के तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ वर्जन को भी रिलीज किया गया है वहीं नेटफ्लिक्स पर सिर्फ हिंदी वर्जन रिलीज किया है.


एसएस राजामौली हुए गुस्सा
द रुसो ब्रदर्स के साथ हाल ही में एसएस राजामौली ने खास बातचीत की थी. जब उनसे आरआरआर के थिएटर के बाद नेटफ्लिक्स पर सक्सेस के बारे में पूछा गया तो राजामौली ने कहा- सबसे पहले तो मैं नेटफ्लिक्स से गुस्सा हूं कि उन्होंने सिर्फ हिंदी वर्जन लिया बाकी चार नहीं इसलिए मेरे पास उनके लिए शिकायत है. दूसरी बात, मैं वेस्ट से मिल रहे रिस्पॉन्स से बहुत सरप्राइज हूं.


एसएस राजामौली ने आगे कहा- एक अच्छी कहानी सभी के लिए अच्छी होती है लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं वेस्टर्न के बारे में सोचकर फिल्म बना सकता हूं. मैं कभी खुद में विश्वास नहीं करता हूं तो जब फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई और लोगों ने इसे देखना शुरू किया और इसकी तारीफ करने लगे अच्छे रिव्यू आए तो उसे देखकर मैं सरप्राइज्ड था. ये नेटफ्लिक्स के बिना मुमकिन नहीं था. इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं.


आरआरआर की बात करें तो ये फिल्म लगातार 10 हफ्तों तक नेटफ्लिक्स पर ग्लोबली ट्रेंड करती रही थी. आरआरआर को अभी भी बहुत पसंद किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: वायरल हो रहा है Rupali Ganguly का ये क्यूट वीडियो, चुलबुली अदाओं से फैंस को तड़पाती दिखीं 'अनुपमा'


Shivangi Joshi और Jannat Zubair हैं सीता-गीता की जोड़ी, फ्रेंडशिप डे पर दिया पक्की दोस्ती का सबूत