Ott Release This Weekend : ओटीटी लवर्स के लिए ये हफ्ता बेहद ही खास होने वाला है. 4 जुलाई 2025 , शुक्रवार को कई दमदार फिल्में और वेब सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होंगी. कोर्टरूम ड्रामा, एक्शन-फैंटेसी से लेकर रियल लाइफ बेस्ड घटनाओं पर आधारित कहानियां तक ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं.
कालीधर लापताअभिषेक बच्चन की फिल्म 'कालीधर लापता' एक बुजुर्ग व्यक्ति की कहानी है, जो गलती से अपने ही परिवार की साजिश का शिकार बन जाता है, जिसके बाद वो एक रोड ट्रिप पर निकल जाता है, ताकि वो अपनी ख्वाहिशों को पूरा कर सके. जिसके बाद उसकी मुलाकात एक आठ साल के अनाथ बच्चे बल्लू से होती है और फिर दोनों की दोस्ती एक अनोखा सफर बन जाती है. इसे आप जी5 पर देख सकेंगे .
गुड वाइफप्रियामणी की ये कोर्टरूम ड्रामा सीरीज इंटरनेशनल शो 'द गुड वाइफ' का हिंदी वर्जन है. इसमें तरुणिका नाम की एक औरत की कहानी है जो वकील से हाउसवाउफ बन जाती है. उसके बाद उसकी लाइफ में सब उथल-पुथल होने लगता है, उसके पति के उपर घोटाले के आरोप लगते हैं तब उसे फिर से कोर्ट की दुनिया में वापस से लौटना पड़ता है. इसे आप सोनी लिव पर देख पाएंगे.
इन द लॉस्ट लैंड्सजॉर्ज आर.आर मार्टिन की कहानी पर बेस्ड इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक शक्तिशाली जादूगरनी और एक शिकारी किसी रहस्यमयी आर्टिफैक्ट की खोज में खतरनाक जगहों पर जाते हैं. ये आर्टिफैक्ट किसी को वेयरवुल्फ में बदलने की ताकत रखता है. इसमें मिला जोवोविच औक डेव बरिस्टा लीड रोल निभा रहे हैं. बाकी बता दें कि इसे आप ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे.
उप्पू कप्पूरांबू कीर्ति सुरेश और सुहास स्टारर येह फिल्म मजेदार लेकिन अलग सोच वाली सटायर कॉमेडी है. इसकी कहानी में अपूर्वा नाम की एक महिला जो है, वो गांव की नई लीडर बनती है. इसमें गांव की सबसे अजीब समस्या है- कब्रगाह की जगह में कमी. इस मुश्किल को हल करने के लिए अपूर्वा की मुलाकात होती है चिन्ना नाम के ग्रेवयार्ड केयरटेकर से, और दोनों मिलकर इस अजीबोगरीब समस्या को सुलझाने के मिशन पर लग जाते हैं. ये फिल्म ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो पर उस दिन से देखी जा सकती है.
द हंट: द राजीव गांधी असैसिनेशन केसये सीरीज 1991 में राजीव गांधी की हत्या पर बनी है, और यह बताती है कि कैसे सीबीआई ने 90 दिन तक इस हाई-प्रोफाइल केस की जांच की थी. अनिरुद्ध्या मित्रा की किताब नाईंटी डेज पर आधारित यह कहानी बेहद थ्रिलिंग और गंभीर है. इसमें अमित सियाल, साहिल वैद और बगवती पेरुमल जैसे कलाकार भी हैं. ये सीरीज को आप सोनी लिव पर देख पाएंगे.