Squid Game 3:हिट कोरियन डायस्टोपियन सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामा 'स्क्विड गेम' के फैंस के लिए गुड न्यूज है. दरअसल मोस्ट पॉपुलर सीरीज 'स्क्विड गेम' का सीज़न 3 आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है. तीसरा सीज़न इस सीरीज का फाइनल सीजन बताया जा रहा है. इसमें इस बार 6 एपिसोड हैं. ऐसे में इस कोरियाई ड्राम को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं. यह सीरीज़ ह्वांग डोंग-ह्युक द्वारा निर्मित, लिखित और निर्देशित है और इसमें कई स्टार-स्टडेड कास्ट हैं. चलिए यहां जानते हैं 'स्क्विड गेम 3' के सभी एपिसोड कैसे डाउनलोड किए जा सकते हैं?

'स्क्विड गेम 3' को ऑफ़लाइन कैसे देखें? पहले दो सीज़न के एंटरटेनिंग क्लिफहैंगर्स और इंडेंस ड्रामा के बाद, फैंस यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि इस सीरीज के फाइनल पार्ट में कौन सी नई चुनौतियाँ और ट्विस्ट आने वाले हैं. अगर आप 'स्क्विड गेम 3' को ऑफ़लाइन बिना बफरिंग के देखना चाहते हैं तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर इसके सभी एपिसोड डाउनलोड कर सकते हैं.

नेटफ्लिक्स पर स्क्विड गेम 3 के सभी एपिसोड कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले नेटफ्लिक्स ऐप इंस्टॉल करें
  • इसके बाद ऐप खोलें और अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट से साइन इन करें.
  • अब सर्च बार का इस्तेमाल करें और 'स्क्विड गेम 3' टाइप करें.
  • इसके बाद एक बार यह दिखाई देने पर, नीचे स्क्रॉल करें और डाउनलोड ऑप्शन चुनें
  • डाउनलोड हो जाने के बाद, अपने ऐप में 'डाउनलोड' सेक्शन पर जाएं.
  •  आपको अपने सभी एपिसोड वहां मिलेंगे, और आप उन्हें ऑफ़लाइन एंजॉय कर सकते हैं.

स्क्विड गेम 3 की कहानी'स्क्विड गेम 3' की कहानी इस बार, "एक असफल हो चुके विद्रोह, एक दोस्त की मौत और एक सीक्रेट विश्वासघात  पर बेस्ड है. स्क्विड गेम सीजन 3 सीजन 2 के खूनी क्लिफहैंगर के बाद शुरू होता है. हालाँकि गी-हुन अब टूट चुका है, लेकिन स्क्विड गेम किसी के लिए नहीं रुकता. इसलिए गी-हुन को भारी निराशा का सामना करते हुए कुछ जरूरी ऑप्शन चुनने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. अब वह और बचे हुए खिलाड़ी घातक खेलों के जाल में फंस जाते हैं. हर राउंड के साथ उनके ऑप्शन और ज्यादा खतरनाक होते चले जाते हैं. अब क्या गी-हुन इस खूनी खेल का खात्मा कर पाएगा ये तो सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें:-50 साल बाद 'ठाकुर' के हाथों मारा जाएगा 'गब्बर', नए वर्जन में दिखाई जाएगी 'शोले'