Sonam Kapoor Blind On OTT: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'सांवरिया (Saawariya)' से फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में एंट्री करने वाली सोनम कपूर एंटरटेनमेंट वर्ल्ड (Entertainment World) की बहुत शानदार एक्ट्रेस (Actress) मानी जाती हैं. पूरे चार सालों तक फिल्मी पर्दे से गायब रहने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी आने वाली फिल्म 'ब्लाइंड (Blind)' से ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर तहलका मचाने की तैयीरी कर ली है.


ओटीटी पर होगी रिलीज


ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये बात सामने आई है कि एक्ट्रेस सोनम कपूर की आने वाली फिल्म 'ब्लाइंड' थिएटर्स की जगह सीधे ओटीटी पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. मेकर्स ने इस बात फैसला बॉक्स ऑफिस के माहौल को देखते हुए लिया है. बीते कुछ वक्त से कई बड़े-बड़े बजट की फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. इसी बात को देखते हुए इस फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज किए जाने की तैयारी की गई है.


इस कोरियन फिल्म की है रीमेक


सोनम कपूर की 'ब्लाइंड' साल 2011 में इसी नाम से आई कोरियन फिल्म का ऑफिशियल हिंदी रिमेक है. फिल्म एक सीरियल किलर की तलाश में एक ब्लाइंड पुलिस अधिकारी की स्टोरी को दिखाने वाली है. इस फिल्म में दर्शकों को बेहतरीन थ्रिलर देखने को मिलने वाला है. दर्शकों के लिए सबसे अच्छी बात ये होगी कि इस फिल्म का मजा व्यूवर्स घर बैठकर ले सकते हैं. सोनम कपूर अभिनीत इस फिल्म को शोम मखीजा (Shome Makhija) डायरेक्ट कर रहे हैं.


इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज


सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की ये फिल्म ओटीटी (OTT) पर रिलीज होगी ये तो तय है लेकिन अभी इस बात की कोई ऑफिशियल रिपोर्ट नहीं आई है कि इस फिल्म (Film) को कौन से प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. मेकर्स की कई ओटीटी प्लेटफॉर्म से बात हुई लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस ओटीटी प्लेटफॉर्म से सबसे पहले बात हुई थी अब ये फिल्म उसी पर रिलीज की जाएगी. 'ब्लाइंड (Blind)' के साल 2023 की पहली तिमाही में रिलीज होने की उम्मीद है.


Theatre Release: शाहरुख खान की 'पठान' के साथ जनवरी में ये फिल्में मचाएंगी थिएटर्स में धमाल, पूरा महीना हेगा धमाकेदार