अजय देवगन की सन ऑफ सरदार साल 2012 में आई थी और ये बहुत बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. अब 2025 में 13 साल बाद अजय देवगन सन ऑफ सरदार 2 लेकर आए थे. फैंस को उम्मीद थी कि ये पहले पार्ट से ज्यादा लोगों को हंसाने वाली है मगर ऐसा हो नहीं पाया. सन ऑफ सरदार 2 लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाई. साथ ही उस समय कई सारी फिल्में रिलीज हुई थीं जिसका असर भी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को मिला था. अब सन ऑफ सरदार 2 ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों पर 1 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म की स्टारकास्ट लंबी चौड़ी थी. मगर ये बड़ी स्टारकास्ट भी फिल्म को नहीं बचा पाई. सन ऑफ सरदार 2 की ओटीटी रिलीज को लेकर अपडेट सामने आया है.
कब और कहां होगी रिलीज
123 तेलुगू डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक सन ऑफ सरदार 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स ने पहले ही फिल्म के डिजिटल राइट्स खरीद लिए थे. अब रिपोर्ट्स की मानें तो ये 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है. हालांकि अभी तक मेकर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है. फैंस इसकी ऑफिशियल जानकारी का भी इंतजार कर रहा है.
बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
सन ऑफ सरदार 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 66.93 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं इंडिया में फिल्म ने 46 करोड़ कमाए थे. ये फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा भी परा नहीं कर पाई थी. सन ऑफ सरदार 2, 150 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म अपने बजट के आधे की भी कमाई बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई.