Sidharth Malhotra Mobbed by Fans: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra )​​और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) स्टारर ‘मिशन मजनू’  (Mission Majnu) 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. स्पाई थ्रिलर फिल्म को शांतनु बागची ने डायरेक्ट किया है और रोनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता ने इसे प्रोड्यूस किया है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म में कुमुद मिश्रा, परमीत सेठी, शारिब हाशमी, मीर सरवर और जाकिर हुसैन भी अहम रोल प्ले कर रेह हैं. ‘मिशन मजनू’ थिएटर में रिलीज नहीं होगी. इस फिल्म को अगले साल 20 जनवरी 2023 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया जाएगा. इन सबके बीच बीते दिन फिल्म का टीजर रिलीज किया गया. इसी सिलसिले में एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे सिद्धार्थ को उनके फैंस ने घेर लिया.

वायरल वीडियो में फैंस से घिरे नजर आ रहे सिद्धार्थसिद्धार्थ के फैन पेज पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘शेरशाह’ एक्टर भीड़ से बचने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके फैंस ने उन्हें हर जगह से घेर हुआ है. वीडियो ‘मिशन मजनू’ के टीजर लॉन्च इवेंट का था. इस वीडियो से साफ पता चलता है कि उनके चाहने वालों के बीच उनका कितना क्रेज है.सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने अच्छे लुक्स और दमदार एक्टिंग की वजह से ही अपने फैंस के दिलों में काफी जगह बनाई है. इन दिनों एक्टर अपनी टीम के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं और लगातार इवेंट्स में  नज़र आ रहे हैं.

कब रिलीज होगी ‘मिशन मजनू’ फिल्म की बात करें तो सिद्धार्थ ‘मिशन मजनू’ में एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाते नजर आएंगें. वहीं रश्मिका मंदाना पाकिस्तान में रहने वाली एक मुस्लिम लड़की का रोल प्ले करती नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं और इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जापान में भी कायम RRR का जलवा, इस मामले में SS Rajamouli की फिल्म ने लहराया परचम