RRR Collection In Japan: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने इस साल फिल्म 'आर आर आर' (RRR) के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. आलम ये रहा है कि एक्शन से भरपूर आर आर आर ने भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी शानदार कमाई का परचम लहराया है. अब साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एस.एस.राजामौली  (S S Rajamouli) की फिल्म ‘आर आर आर’ जापान में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. फिल्म निर्माताओं ने शुक्रवार को यह घोषणा की.


जापान में दिखा 'आर आर आर' जलवा


‘आर आर आर’ (RRR) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर साझा किया गया, जिसमें लिखा है कि गोल्डन ग्लोब के लिए नामित फिल्म ने जापान में 21 अक्टूबर को रिलीज होने के बाद से 41 करोड़ येन से अधिक की कमाई की है. इसमें कहा गया है, ‘‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ‘आरआरआर‘ अब जापान में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.  हमारे अभिनेताओं और निर्देशकों पर प्यार लुटाने के लिए आप सभी का आभार.” 12 मार्च को रिलीज हुई ‘आर आर आर’ ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.


फिल्म का हिंदी संस्करण 20 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था और जल्द ही यह फिल्म दुनिया भर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भारत की सबसे लोकप्रिय फिल्म बन गई. इंडियन बॉक्स ऑफ ऑफिस पर ग्रॉस 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली आरआरआर ने इस साल अपनी कहानी से हर किसी को प्रभावित किया है. 






इंटरनेशनल लेवल पर बना ट्रिपल आर का हाइप


रिलीज के 10 महीने बाद भी फिल्म आर आर आर (RRR) का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. भारत और ओटीटी पर रिलीज के साथ-साथ विदेशों में भी आर आर आर की कमाई की रफ्तार बढ़ती चली जा रही है. अपनी शानदार कहानी के दम पर एस एस राजामौली (S S Rajamouli) की इस फिल्म ने इंटरनेशनल लेवल पर तगड़ा हाइप बनाया है. हाल ही में आर आर आर को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से नामित किया गया है. जबकि ऑस्कर के लिए आर आर आर के नाम पर जोरों शोरों से चर्चा जारी है.


यह भी पढ़ें- Pathaan Controversy: 'और भी जरूरी मुद्दे हैं जिन पर ध्यान देना चाहिए', 'बेशर्म रंग' की सिंगर ने 'पठान' विवाद पर तोड़ी चुप्पी