Shahid Kapoor Bloody Daddy Releasing On OTT: 'फर्जी (Farzi)' के बाद शाहिद कपूर ने एक बार फिर से ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए अपनी कमर कस ली है. शाहिद की अपकमिंग मूवी (Upcoming Movie) 'ब्लडी डैडी (Bloody Daddy)' 9 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज होने के लिए तैयार है. हालांकि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के फैंस को इस बात की उम्मीद थी, कि ये फिल्म थिएटर्स (Theatres) में रिलीज होगी. अब इसके ओटीटी पर रिलीज होने को लेकर एक्टर (Actor) ने खुद खुलासा किया है.


शाहिद कपूर का खुलासा
शाहिद कपूर के फैंस को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि एक्टर की ये मूवी थिएटर्स में धमाल मचाने वाली है. हालांकि ऐसा हो नहीं रहा है. अब इस बारे में शाहिद कपूर ने अपनी बात को रखते हुए कहा है कि, 'जब टीजर रिलीज हुआ तो मैने बहुत सारे कमेन्ट्स को देखा कि इसे सिनेमाघरों में क्यों नहीं रिलीज कर रहे हैं. भरोसा कीजिए, हम सब टेम्पड थे. हालांकि इस फिल्म को ओटीटी के लिए ही डिजाइन किया गया है.' अपनी बात को जारी रखते हुए शाहिद कपूर ने आगे कहा कि, 'आप अपने घर में सुकून के साथ इस मूवी का मजा ले सकते हैं. मैं थिएटर और ओटीटी को एक दूसरे से टकराते हुए नहीं देखता.'


इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
आपको बता दें कि शाहिद कपूर की 'ब्लडी डैडी' को 9 जून को जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर रिलीज किया जाएगा. इस प्लेटफॉर्म पर व्यूअर्स बिना किसी चार्ज के मूवी को एंजॉय कर सकते हैं.


फिल्म की स्टारकास्ट
अली अब्बास जफर के द्वारा डायरेक्ट 'ब्लडी डैडी (Bloody Daddy)' में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) मेन लीड में है. शाहिद के अलावा फिल्म में डायना पेंटी (Diana Penty), संजय कपूर (Sanjay Kapoor), अंकुर भाटिया, राजीव खंडेलवाल और रोनित रॉय जैसे सितारों ने अपनी एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाया है.


'ये हैं चाहतें' में नजर आने वाली हैं Shireen Mirza, जानें किस रोल में दिखाएंगी जलवा?