Shah Rukh Khan And Yash Raj Films: शाहरुख खान ने यशराज बैनर की 'पठान' से बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बना दिए है. इस फिल्म को दर्शकों (Viewers) ने उम्मीद से कही ज्यादा प्यार देने में जरा सा भी परहेज नहीं किया. हालांकि 'पठान' से पहले भी शाहरुख खान, यशराज बैनर के साथ मिलकर कई बार बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुके हैं. 'बॉक्स ऑफिस इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक 'दिलवाले 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge)' से लेकर 'जब तक है जान (Jab Tak Hai Jaan)' के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मौजूद यशराज (Yash Raj) की इन शानदार मूवीज से भी शाहरुख बॉक्स ऑफिस पर हंगामा कर चुके हैं.


'दिलवाले 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge)'


शाहरुख खान ने इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रख दिया था. प्यार के दीवाने इसे आज भी बहुत चॉव के साथ देखते हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.


'दिल तो पागल है (Dil To Pagal Hai)'


'डीडीएलजे' के बाद शाहरुख ने यशराज बैनर की इस फिल्म में काम कर दर्शकों का दिल खुश कर दिया था. फिल्म ने 70 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था. शाहरुख के फैंस पर देख इसका मजा प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.


'वीर जारा (Veer Zaara)'


ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद यश चोपड़ा के द्वारा डायरेक्ट की हुई इस बेहतरीन रोमांटिक मूवी को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था.


'चक दे इंडिया (Chak De India)'


यशराज बैनर की ये फिल्म काफी कम बजट में बनी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर यशराज बैनर को मालामाल कर दिया था. फिल्म ने 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.


'जब तक है जान (Jab Tak Hai Jaan)'


प्राइम वीडियो (Prime Video) पर अवेलेबल इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक बहुत ही अलग तरह के आशिक का रोल कर बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर हंगामा कर दिया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था.


दिल तो बच्चा है जी से लेकर वेलकम बैक तक... Shruti Haasan के फैन्स हैं तो OTT पर देखें एक्ट्रेस की शानदार मूवीज