Upcoming Science Fiction Release On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर साइंस फिक्शन (Science Fiction) मूवीज को पसंद करने वालों के लिए साल 2023 बहुत ही शानदार रहने वाला है. ओटीटी व्यूवर्स (OTT Viewers) के लिए इस साल 'लाइटईयर (Lightyear)' से लेकर 'प्रे (Prey)' तक ये धमाकेदार साइंस फिक्शन फिल्में ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयारी हो गई है.


'लाइटईयर (Lightyear)'


इस एनीमेटेड साइंस फिक्शन ने दर्शकों की काफी तारीफें बटोरी थी. इस फिल्म में कई तरह के एडवेंचर भी दिखाए गए है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साल 2023 में ये फिल्म में धमाल मचाने के लिए तैयार है. व्यूवर्स इस शानदार एनिमेटेड फिल्म को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.


'लूप लपेटा (Looop Lapeta)'


तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की इस शानदार फिल्म ने धमाल मचा दिया था. साइंस फिक्शन को पसंद करने वालों के लिए ये मूवी एक बहुत ही शानदार ऑप्शन बन सकती है. दर्शकों के लिए इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाने वाला है.


'नोप (Nope)'


आईएमडीबी से 6.9 की रेटिंग लेने वाली इस शानदार फिल्म को जार्डन पील ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रख दिया था. इसके साथ इस फिल्म के स्क्रीन राइटिंग के साथ डॉयलाग्स की भी काफी तारीफ हुई थी. फिल्म में एक फैमिली अपने फॉदर की डेथ से जूझ रहा होता है. नोप को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.


'एवरीथिंग एवरीवेयर आल एट वंस (Everything Everywhere All At Once)'


इस फिल्म को साल 2022 की सबसे शानदार साइंस फिक्शन मूवीज में भी शामिल किया गया है. फिल्म में दर्शकों के लिए कई शानदार चीजें मौजूद है. इस फिल्म को आईएमडीबी ने 8 की रेटिंग दी है. ये धांसू फिल्म बुक माई शो पर रिलीज की जाएगी. 


'प्रे (Prey)'


हॉलीवुड (Hollywood) की मशहूर फिल्म सीरीज 'प्रीडेटर' की नई फिल्म है. इस बेहतरीन फिल्म में पहले की आई चारों फिल्मों से पहले की स्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म को दर्शकों (Viewers) का काफी प्यार मिला. इस फिल्म को डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज किया जाएगा.


'पठान' फेम Shah Rukh Khan इन फाड़ू मूवीज में Farah Khan के साथ कर चुके हैं धमाका....देखें इन प्लेटफॉर्म पर