सितंबर का पहला हफ्ता फुल ऑफ एंटरटेनमेंट होने वाला है. कई नई शानदार फिल्में और जबरदस्त वेब सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. हिंदी, साउथ से लेकर हॉलीवुड सीरीज तक ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं. इनमें रोमांस, कॉमेडी से लेकर एक्शन और एडवेंचर देखने को मिलेगा. सितंबर के पहले हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने जा रहीं फिल्मों और शोज की रिलीज डेट आप यहां चेक कर सकते हैं. 

वेंस्डे सीजन 2 पार्ट 2

  • 'वेंस्डे सीजन 2' एक हॉरर सीरीज है जिसके कुल 6 एपिसोड्स हैं.
  • सीरीज का पहला पार्ट अगस्त में ही रिलीज हो चुका है और अब दूसरा पार्ट सितंबर में आएगा.
  • 'वेंस्डे सीजन 2' के दूसरे पार्ट को आप 3 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.

द पेपर

  • अमेरिकी सिटकॉम 'द पेपर' 4 सितंबर को रिलीज हो रही है.
  • डोमनॉल ग्लीसन और सबरीना इम्पैसिएटोर की इस सीरीज को आप जियो हॉटस्टार पर देख पाएंगे.

इंस्पेक्टर जेंदे

  • फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंदे' भी 5 सितंबर से ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.
  • मनोज बाजपेयी स्टारर ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म में जिम सर्भ भी नजर आएंगे.
  • इस फिल्म में मनोज बाजपेयी एक पुलिस वाले का रोल अदा करने वाले हैं.

आंखों की गुस्ताखियां

  • विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' थिएटर के बाद अब ओटीटी पर आ रही है.
  • इस रोमांटिक फिल्म से शनाया कपूर ने बॉलीवुड डेब्यू किया है.
  • अब ये फिल्म 5 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी.

मालिक

  • राजकुमार राव की क्राइम-थ्रिलर फिल्म मालिक भी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है.
  • मालिक 5 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. 
  • राजकुमार राव के साथ फिल्म में मानुषी छिल्लर बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई हैं. 

जूनियर 

  • कीर्ति रेड्डी और श्रीलीला की कन्नड़-तेलुगु फिल्म 'जूनियर' भी ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 5 सितंबर को प्राइम वीिडयो पर दस्तक देगी.
  • इस फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी अहम रोल में दिखाई दी हैं.