इन दिनों बागी 4 की चर्चा जोरों शोरों से हो रही हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे देख ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कई इंटेंस सीन्स देखने को मिलेंगे. अगर आप भी इस टाइप की फिल्मों को देखने के शौकीन हैं तो आप ओटीटी पर मौजूद इन खौफनाक फिल्मों को भी एक बार जरूर देखें. यहां है लिस्ट.

दिल दहला देंगी ये इंटेंस ब्रूटल फिल्में इन दिनों ओटीटी पर हर तरह का कॉन्टेंट अवेलेबल है. चाहे वो आप कॉमेडी लवर हो या रोमांटिक फिल्में देखने के शौकीन या जबरदस्त एक्शन सींस देखकर आप भी ताली बजाने लगते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप को आपके टेस्ट के हिसाब से फिल्में मिल ही जाती हैं. लेकिन आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनके इंटेंस सींस देखकर आपकी रूह कांपने लगेगी.

1. फिरांगप्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म की कहानी एक कैदी के इर्द-गिर्द घूमती है. जेल से रिहा होने पर एक बार फिर उसका अतीत उसके सामने आ जाता है जिससे भागने की लिए वो थाईलैंड शिफ्ट होता है. यहां एक लोकल क्रिमिनल उसके परिवार को चोट पहुंचाता है जिससे वो आदमी एक बार फिर अपराध करने पर मजबूर हो जाता है. फिल्म में कई सींस पर भयानक खून खराबा दिखाया गया है.

2. बैलेरिना ये साउथ कोरियन एक्शन थ्रिलर फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी. इस कल्ट क्लासिक को लोगों ने बहुत प्यार दिया है. इसके इंटेंस सींस देख कर आप अपने दांतों तले उंगली चबा जाएंगे.फिल्म में इस फिल्म में जियोन जोंग-सियो , किम जी-हून और पार्क यू-रिम को मुख्य भूमिकाओं में देखा गया है. इस वीकेंड इस मूवी को आप घर बैठे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

3. अपग्रेडये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक कपल आशा और ग्रे की कहानी दिखाई गई है जब उनपर टेक्नोलॉजिकली एन्हांस्ड क्रिमिनल्स हमला करते हैं. इससे आशा की मौत हो जाती है और ग्रे पैरालाइज्ड हो जाता है. इसके बाद ग्रे किस तरह से अपनी पत्नी के खून का बदला लेता है ये देखना दिलचस्प है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

4. किल बोक-सूनये एक्शन थ्रिलर फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी ऐसी है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक्शन और वायलेंस से भरपूर ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. फिल्म बोक-सून नाम की महिला की कहानी है जो पेशे से एक सीरियल किलर होती है. हालांकि एक मिशन में फेल हो जाने के बाद उसे उसी के संगठन के लोग मारने की कोशिश करते हैं.

5. बाउंड टू वेंजेंस2015 की इस फिल्म में आपको एक्शन और हॉरर का परफेक्ट बैलेंस देखने को मिलेगा. इस फिल्म की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो ह्यूमन ट्रैफिकिंग के जाल से बचकर निकलती है लेकिन इसके बाद आगे उसकी जिंदगी में क्या होता है? ये आप प्राइम वीडियो में इस पूरी फिल्म को देख कर पता लगा सकते हैं.