Seema Khan On Viral Video: ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ स्टार और सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा खान अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन चॉइस को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हालांकि उन्हें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद काफी ट्रोल भी होना पड़ा. वायरल वीडियो में सीमा शराब के नशे में धुत्त होकर करण जौहर के घर के बाहर कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं सीमा ने अब इस वीडियो को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. साथ ही ये भी बताया कि इस वायरल वीडियो को देखकर उनके बेटे निर्वान ने कैसे रिएक्ट किया था?


सीमा ने बताया वीडियो पर कैसा था बेटे का रिएक्शन
दरअसल सीमा मलाइका अरोड़ा के वेब शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में पहुंची थी. इस दौरान जब मलाइका अरोड़ा ने उनसे वायरल वीडियो के बारे में पूछा, 'हाल ही में मैंने आपका एक वीडियो देखा. मुझे यकीन है कि आपके बेटे निर्वान ने भी वही वीडियो देखा होगा.” सीमा ने जवाब दिया, "निर्वान ने मुझे उस वीडियो को देखने के बाद कॉल किया था और उसने वीडियो पर कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन उसने पूछा, 'वो क्या ड्रेस थी?' और मैंने कहा 'क्या आपका वीडियो के बारे में यही कहना है'? लेकिन सच कहूं तो वीडियो वायरल होने के बाद मैं उन दो दिनों के लिए नरक में थी.”






सीमा की बात सुनकर मलाइका ने बजाई ताली
सीमा ने अपन वीडियो को लेकर आगे कहा, 'सबसे पहले तो मैं किसी बात से इनकार नहीं कर रही हूं. सुनो, ऐसा तो सभी करते हैं, लेकिन इस तरह चलने वाली मैं अकेली मूर्ख नहीं हूं. वहीं सीमा की बात सुनकर मलाइका क्लैप करते हुए कहती हैं, "आप बस अच्छा समय बिता रहे थे, लेकिन लोग इसे इस तरह नहीं देखते हैं. क्यों? क्या महिलाओं को बाहर जाने और एक या दो ड्रिंक लेने की परमिशन नहीं है, अच्छा समय बिताएं? आपको 'हे भगवान, वह बेकार है, उसके पास कोई कैरेक्टर नहीं है' के रूप में लेबल किया जाता है. हमें हर चीज के लिए क्यों आंका जाता है?”


हर कोई जज और जूरी बन गया है
इस पर सीमा कहती हैं, "मैं रियली सभी जजमेंट्स के लिए ग्रेटफुल हूं क्योंकि कहीं न कहीं इसने मुझे मोटी चमड़ी बनने में हेल्प की है ... आप एक बार रिएक्ट करते हैं, आप दो बार रिएक्ट करते हैं, और तीसरी बार के बाद आप हो जो भी हो '... बिना चेहरे, बिना नाम के लोग... मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि वे इसे फिर से देखेंगे... हर कोई जज और जूरी बन गया है.'


ये भी पढे़ं:-Rashmika Mandanna Video: रश्मिका मंदाना ने बीच सड़क पर कार रोक फैन को जमकर लगाई डांट, वजह जान आप भी करने लगेंगे एक्ट्रेस की तारीफ