Shaakuntalam OTT Release Date Out: साउथ की सुपर स्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘शाकुंतलम’ (Shaakuntalam) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. ये फिल्म कालिदास के मोस्ट पॉपुलर नाटक ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ पर बेस्ड थी. ये फिल्म 14 अप्रैल को  सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि इस पौराणिक ड्रामा को ऑडियंस का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और ये अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं पाई है. इन सबके बीच ‘शाकुंतलम’ अब ओटीटी पर भी स्ट्रीम होने जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ये ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर और कब स्ट्रीम होगी.


ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी शाकुंतलम
गुनशेखर द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘शाकुंतलम’ को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. फिल्म की ओटोटी रिलीज डेट आउट हो चुकी है.ओटीटी स्ट्रीम अपडेट्स ने ट्वीट कर बताया है कि ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडिय़ो पर 12 मई को तेलुगु, तमिल, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ में स्ट्रीम होगी. हालांकि अभी तक प्राइम वीडियो ने इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.


 






‘शाकुंतलम’ की स्टार कास्ट
बता दें कि ‘शाकुंतलम’ फिल्म में एक्ट्रेस सामंथा ने शकुंतला का किरदार निभाया है वहीं मलयालम एक्टर देव मोहन दुष्यंत के रोल में हैं. कण्व महर्षि की भूमिका सचिन खेडेकर ने निभाई और दुर्वासा महर्षि की भूमिका मोहन बाबू ने निभाई है.  प्रियंवदा और अनसूया का रोल अदिति बालन और अनन्या नागल्ला ने प्ले किया है. फिल्म  प्रकाश राज, गौतमी, मधु, कबीर बेदी, जिशु सेनगुप्ता, कबीर दूहन सिंह, वर्षिणी साउंडराजन, हरीश उथमन, सुब्बाराजू, और आदर्श बालकृष्ण ने भी अहम रोल प्ले किये हैं. इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया गया था.


शाकुंतलम’ बॉक्स ऑफिस पर रही बुरी तरह फ्लॉप
‘शाकुंतलम’ से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं फिल्म का काफी प्रमोशन भी किया गया था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘शाकुंतलम’ फ्लॉप साबित हुई.  गुनशेखर निर्देशित  ये प्रोजेक्ट बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट का आधा वसूलने मेंं भी नाकामयाब रही थी. इस फिल्म के असफलता से मेकर्स और स्टारकास्ट को काफी धक्का लगा है. 


ये भी पढ़ें: -PS 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर लगातार घट रही 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की कमाई, 7वें दिन किया महज इतना कलेक्शन