The Struggle Of Pratik Gandhi: प्रतीक गांधी को ओटीटी इंडस्ट्री (OTT Industry) में बहुत ही टॉप का एक्टर माना जाता है. प्रतीक गांधी की फैनफॉलोइंग का ये आलम है कि व्यूअर्स उनकी सीरीज (Series) और मूवीज (Movies) का बहुत ही बेताबी से वेट करते हैं. हालांकि, प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) को अपना ये मुकाम बनाने में पूरे 15 सालों का टाइम लगा है. आइए जानत हैं इस बेहतरीन कलाकार की स्ट्रगल जर्नी (Struggle Journey) के बारे में.  


थिएटर से सीखी एक्टिंग की बारीकियां


सूरत में पैदा हुए प्रतीक गांधी को शुरू से ही एक्टिंग में इन्ट्रेस्ट था. इसी के चलते उन्होंने गुजराती थिएटर्स में काम करना शुरू कर दिया. प्रतीक गांधी ने थिएटर से एक्टिंग की तमाम बारीकियों को सीखा. प्रतीक गांधी काफी लंबे टाइम तक थिएटर में एक्टिव रहे. प्रतीक गांधी 'अपूर्व अवसर', 'आ पार के पेले पार' और 'जुजवा रूप' जैसे एक से बढ़कर एक नाटकों में काम कर चुके हैं.


मूवीज में किया काम


थिएटर में काम करने के एक साल बाद ही प्रतीक गांधी को इंग्लिश फिल्म 'योर इमोशनली' में काम करने का मौका मिला. इसके उन्होंने हिन्दी फिल्म '68 पेजेस' में काम किया. इस फिल्म के बाद एक्टर ने कई 'बे यार', 'मित्रो' और 'धुनकी' जैसी कई गुजराती और हिन्दी मूवीज में काम किया, लेकिन इसके बाद भी प्रतीक गांधी को वो नाम और पहचान नहीं मिल पाई जिसके लिए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. हालांकि, इस बीच वो फिल्मों में पूरी तरह से एक्टिव रहे.


ओटीटी से मिला नेम एंड फेम


इन मूवीज के बाद जब प्रतीक गांधी को साल 2020 में ओटीटी सीरीज 'स्कैम 1992' में 'हर्षद मेहता' का रोल करने का मौका मिला. इस रोल को करने के बाद प्रतीक गांधी रातों रात स्टार बन गए. इसके बाद फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.


प्रतीक गांधी का वर्कफ्रंट


प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवीज और सीरीज की तैयारी में बिजी चल रहे हैं. एक्टर बहुत जल्द 'डेढ़ बीघा जमीन (Dedh Bigha Zameen)', 'वो लड़की है कहां (Woh Ladki Hai Kahaan?)', के साथ 'फॉर योर आइज ओनली (For Your Eyes Only)' जैसी सीरीज और फिल्मों नजर आने वाले हैं.


सामंथा रुथ प्रभु ने IMDb की पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में किया टॉप