Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं.खास बात ये है कि इस सीजन को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में शो का ऑफिशियल प्रोमो भी रिलीज किया गया था. जिसमें सलमान खान ने शो से जुड़ी कई डिटेल्स शेयर की थी. वहीं प्रोमो आने के बाद से ही फैंस इसके ऑनलाइन स्ट्रीम होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं बिग बॉस ओटीटी 2 कब और कहां स्ट्रीम होगा और शो के कंटेस्टेंट्स को तौर पर कौन-कौन सेलेब्स नजर आ सकते हैं?


बिग बॉस ओटीटी 2 में कौन-कौन सेलेब्स आ सकते हैं नजर?
प्रोमो जारी होने के बाद से, बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की खूब चर्चा हो रही है. इस शो के कंटेस्टेंट के तौर पर कई नाम सामने आ रहे हैं. इनमें शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, कुणाल कामरा, सूरज पंचोली, योहानी, सीमा तपारिया, महीप कपूर, जिया शंकर, पूजा गौर, अविनाश सचदेव, आवेज दरबार, अंजली अरोड़ा, पलक पुरसवानी के शो में हिस्सा लेने की खूब चर्चा हो रही हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स ने कंटेस्टेंट की ऑफिशियल लिस्ट जारी नहीं की है.


 






बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से क्या होगा नया?
‘बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2’ में कई चीजें पहली बार देखने को मिलेंगी. सीजन 2 में दर्शकों को भी पावर दी गई है और वे कंटेस्टेंट के राशन को कंट्रोल कर सकते हं. बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऑडियंस के  पास रोज के कामों से संबंधित रिजल्ट को आकार देने की लास्ट पावर होगी. शो में मल्टीकैमरा स्ट्रीमिंग भी पेश की गई है ताकि ऑडियंस घर के हर कोने में हो रही हर चीज को देख सकें. लाइव चैटिंग सहित कई और चीजें इस सीजन को खास बनाने वाली हैं. घर के अंदर 360-डिग्री कैमरा व्यू के साथ, दर्शकों को एक्सक्लूसिव कट्स के अलावा 1000+ घंटे का लाइव कंटेंट देखने को मिलेगा और चौबीसों घंटे घर से कंटेंट भी मिलता रहेगा.


कब और कहां देखें बिग बॉस ओटीटी सीजन 2?
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की स्ट्रीमिंग 17 जून  2023 से ओटीटी पर शुरू होगी और इसे कभी भी जियो सिनेमा और वूट सिलेक्ट पर देखा जा सकता है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फ्री में देखा जा सकता है।


BB OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' पर होगा खूब धमाल, शो को सलमान खान के साथ कृष्णा अभिषेक भी करेंगे होस्ट