The Total Net Worth Of Nawazuddin Siddiqui: आईएमडीबी (Imdb) से 8.5 की रेटिंग लेने वाले नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुए 'सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग (Acting) ने धूम मचाकर रख दी थी. इस वेबसीरीज 'गणेश गायतोंडे (Ganesh Gaitonde)' का जबरदस्त किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का नाम बॉलीवुड (Bollywood) के काफी अमीर तरीन सितारों (Rich Stars) में लिया जाता है. आइए जानते हैं फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के इस टॉप एक्टर (Top Actor) की टोटल नेटवर्थ (Total Net Worth) के बारे में.


नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सोर्स ऑफ इनकम


नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इनकम का मेन सोर्स उनकी फिल्में और वेबसीरीज हैं, जिनमें काम करने की वो मोटी फीस लेते हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी एक फिल्म के लिए पूरी चार से पांच करोड़ रुपए की रकम वसूलते हैं. इसके साथ वो कई ब्रांड्स को प्रमोट करके भी शानदार कमाई करते हैं. सेलेब्रिटी वर्थ (celebritys worth) की रिपोर्ट के अनुसार एक्टर की टोटल नेटवर्थ 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की है.


मुम्बई में है खुद का शानदार घर


नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास मुम्बई के यारी रोड पर खुद का बहुत ही शानदार घर है. एक्टर ने अपने इस घर में अपनी जरूरत और आराम की हर चीज को शामिल करवाया है. जिसमें वो सुकून के साथ रहते हैं.


लग्जरी कार्स के है मालिक


नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेहतरीन कारों के काफी शौकीन हैं. एक्टर के कार कलेक्शन में फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) के साथ मर्सिडीज जीएलएस (Mercedes GLS) जैसी कई लग्जरी कारें शामिल हैं.


स्ट्रगल भरा रहा है सफर


नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) का फिल्मी करियर काफी स्ट्रगल भरा रहा है. एक्टर को शुरुआत से ही सफलता नहीं मिली बल्कि उन्हें सबसे पहले आमिर खान (Aamir Khan) की 'सरफरोश (Sarfarosh)' में बहुत ही छोटा सा रोल मिला था. इसके बाद उन्हें इसी तरह के किरदरा मिलते रहे और जब उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur)' में 'फैजल खान' का रोल निभाया तो उसी के बाद वो रातों रात स्टार बन गए. इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


The Night Manager फेम Aditya Roy Kapur हैं करोड़ों के मालिक, लग्जरी कारों और बाइक्स के भी हैं बेहद शौकीन