The Total Net Worth Of Aditya Roy Kapur: डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर 17 फरवरी को रिलीज हुई 'द नाइट मैनेजर' में अपने बेहतरीन काम से ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) को एंटरटेन (Entertain) करने वाले आदित्य रॉय कपूर का नाम बॉलीवुड (Bollywood) के काफी अमीर सितारों (Rich Stars) में किया जाता है. आइए जानते हैं कि 'द नाइट मैनेजर (The Night Manager)' में 'जासूस (Spy)' का रोल करने वाले इस एक्टर (Actor) की टोटल नेटवर्थ (Total Net Worth) कितनी है.


आदित्य रॉय कपूर की कमाई


आदित्य रॉय कपूर की प्राइमरी इनकम का सोर्स उनकी मूवीज और वेबसीरीज हैं, जिनमें काम कर वो मोटी रकम वसूलते हैं. इसके साथ वो क्यूमोबाइल, डीजल, जियो आईवेयर, सेटवेट और ट्रोपिकाना जैसे बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं. इन ब्रांड्स का एडवर्टाइज कर भी वो मोटा पैसा कमाते हैं. celebritys worth की रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य रॉय कपूर की टोटल नेटवर्थ 100 करोड़ रुपए के आस पास है.


आलीशान अपार्टमेंट


आदित्य रॉय कपूर के पास खुद का बहुत ही आलीशान अपार्टमेंट है, जिसमें वो अपनी लग्जरी जिन्दगी जीते हैं. एक्टर के इस खूबसूरत अपार्टमेंट की बालकनी से कई शानदार नजारे दिखाई देते हैं. इसके अलावा एक्टर के इस अपार्टमेंट में उनकी आराम की हर चीज को शामिल किया गया है. इस घर के साथ आदित्य राय कपूर के पास मुंबई में एक और घर भी है.


लग्जरी कारों और बाइक्स के हैं दीवाने
आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) लग्जरी कारों के बहुत शौकीन हैं. आपको बता दें कि एक्टर (Actor) के कार कलेक्शन में 56 लाख की बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज (BMW 5-Series), 2.17 करोड़ की मर्सिडीज बेंज एस-क्लास (Mercedes-Benz S-Class) के साथ कई और कारें हैं. इसके साथ एक्टर के पास 16.95 लाख ट्रंप स्पीड ट्रिपल (Triumph Speed Triple) बाइक और 2.75 लाख की रॉयल इंफील्ड कास्ट आयरन (Royal Enfield Cast Iron) भी है.


The Night Manager से पहले Anil Kapoor इस फिल्म में भी निभा चुके हैं आर्म्स डीलर का रोल, यहां देखें वो मूवी