Crew OTT Release Date: साल 2024 को शुरू हुए पांच महीनों का समय बीत गया है. इस दौरान एक से बढ़कर एक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. इस लिस्ट में तब्बू, कृति सेनन और  करीना कपूर स्टारर फिल्म क्रू का नाम भी शामिल है. इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. सिनेमाघरों में गदर मचाने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है. क्रू नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. ऐसे में जो लोग इसे थिएटर्स में देखने से चूक गए हैं. उनके पास अच्छा मौका है. 


कैसी है क्रू की कहानी
क्रू में कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू अहम भूमिका में हैं. तीनों एक एयरलाइन कंपनी में काम करती हैं, जो कि दिवालिया होने की कगार पर है. उस कंपनी की इस कदर हालत खराब है कि कर्मचारियों को सैलरी के लाले हो गए हैं. ऐसे में इन तीनों के पास एक सुनहरा मौका आता है, जिससे कि उनकी जिंदगी बदल सकती है, लेकिन इसके चक्कर में तीनों बुरी तरह फंस जाती हैं. फिल्म में तीनों की कहानी जबरदस्त है, जिसे देखने के बाद हंसी आना तय है. 



ओटीटी पर कब आ रही क्रू
क्रू की ओटीटी रिलीज का फैंस को लंबे समय से इंतजार था और अब आखिरकार वह मौका आ गया है जब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रू 24 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. बता दें कि क्रू फुल ऑन एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसका मजा आप इस वीकेंड ओटीटी पर उठा सकते हैं. इस खबर के सामने आने के बाद तब्बू, करीना और कृति के फैंस के काफी खुश हैं. 


कब रिलीज हुई थी क्रू
बता दें कि क्रू को 29 मार्च को थिएटर्स में रिलीज किया गया था. करीना, तब्बू और कृति के अलावा इस फिल्म में कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म के निर्देशक राजेश कृष्णन हैं. क्रू को बालाजी मोशन पिक्चर्स, अनिल कपूर फिल्म्स और कम्यूनिकेशन नेटवर्क के बैनर तले बनाया गया है. क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन किया था.


यह भी पढ़ें: रोंगटे खड़े कर देने वाली जॉम्बीज पर बनी ये फिल्में एक बार जरूर देखें, OTT पर सभी हैं उपलब्ध