राइज एंड फॉल रियलिटी शो लोगों को काफी एंटरटेन करता नजर आ रहा है. वैसे तो शो में रूलर्स और वर्कर्स पेंट हाउस और बेसमेंट मस्ती करते हुए नजर आते हैं मगर आज के एपिसोड में टास्क हुआ है जिसे वर्कर्स ने जीतकर 5 लाख रुपये अपने बैंक में डाल लिए हैं. ये टास्क काफी इंटरेस्टिंग था जिसके लिए वर्कर्स ने टीम बनाकर बहुत ही अच्छे से टास्क कंप्लीट किया.

Continues below advertisement

पवन सिंह हुए नयनदीप ने गुस्सा

शो के आज के एपिसोड में सारे कंटेस्टेंस सीरियस मोड में ही नजर आए. जहां अरबाज की हरकत से नयनदीप को बुरा लग गया वहीं भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी नयनदीप से नाराज नजर आए. उन्हें नयनदीप की कोई बात बुरी लग गई थी. जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैं जिन्हें अपना मानता हूं उन्हीं के साथ मजाक करता हूं लेकिन कुछ न बोलकर भी बहुत कुछ बोल देते हो जो मुझे बुरा लग गया है.

Continues below advertisement

टास्क में जीते वर्कर्स

आज के एपिसोड में वर्कर्स को पैसे जीतने का मौका मिला. इस टास्क के तीन लेवल थे जिसमें से रूलर्स को डिसाइड करना था कि वर्कर्स किस लेवल पर खेलें. रूलर्स ने मिड लेवल डिसाइड किया और इसे जीतकर वर्कर्स को 5 लाख मिलते. सारे वर्कर्स ने इस टास्क को एक टीम बनकर खेला और जीत भी गए. जिसके बाद रूलर्स के बैंक से वर्कर्स को 5 लाख रुपये मिल गए हैं. टास्क के बाद यहां वर्कर्स जश्न मनाते हुए नजर आए वहीं रूलर्स परेशान हो गए हैं. अब वो स्ट्रॉन्ग वर्कर को निकालने की प्लानिंग कर रहे हैं.

पवन सिंह ने किया धनश्री के साथ फ्लर्ट

पेंटहाउस में अब अकेली लड़की धनश्री रह गई हैं. धनश्री के साथ अक्सर पवन सिंह फ्लर्ट करते हुए नजर आते हैं. आज के एपिसोड के आखिरी में पवन सिंह फ्लर्ट करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा मैं कई बार बोलते हुए कंट्रोल नहीं कर पाता हूं.

ये भी पढ़ें: आखिर क्या खाती हैं रेखा कि 70 साल की उम्र में भी हैं इतनी खूबसूरत? एक्ट्रेस की पूरे दिन की डाइट प्लान का हो गया खुलासा