एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, शिवकार्तिकेयन की मच अवेटेड एक्शन ड्रामा 'मद्रासी' 5 सितंबर, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस मूवी को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी परफॉर्मेंस कमज़ोर रही है. वहीं अब ये रिलीज के दो हफ्ते पूरे करने के बाद ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. चलिए यहां जानते हैं 'मद्रासी' ओटीटी पर कब और कहां स्ट्रीम होगी?

Continues below advertisement

'मद्रासी' कब और कहां होगी ओटीटी पर रिलीज? शिवकार्तिकेयन स्टारर तमिल एक्शन फिल्म "मद्रासी" तमिल की बड़ी रिलीज़ फिल्म थी और इसने सिनेमाघरों में दो हफ्ते ही पूरे किए हैं. वहीं ओटीटी प्ले और 123तेलुगु की रिपोर्ट्स के मुताबिक "मद्रासी" जल्द ही प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 3 अक्टूबर से इस प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम होने की उम्मीद है. हालांकि इसे लेकर मेकर्स ने या प्लेटफॉर्म ने कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है. लेकिन ओटीटी रिलीज़ की तारीख की आधिकारिक घोषणा आने वाले हफ़्तों में होने की उम्मीद है. वहीं ये भी उम्मीद है कि यह फ़िल्म तमिल, तेलुगु और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगी, जिससे इसे भारत भर में ज़्यादा से ज़्यादा दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है.

'मद्रासी' बॉक्स ऑफिस कलेक्शनसैकनिल्क वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, पहले हफ़्ते में 'मद्रासी' ने 13.65 करोड़ के शानदार कलेक्शन से खाता खोला था. इसके बाद इसने पहले हफ्ते में 49 करोड़ रुपये बटोर लिए थे. वहीं  दूसरे हफ़्ते में फ़िल्म की कमाई में गिरावट आई. फ़िल्म ने भारत में 14 दिनों में कुल 59.7 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Continues below advertisement

'मद्रासी' की कहानी और स्टार कास्ट'मद्रासी' एक ऐसे शख्स के जीवन पर आधारित है जो फ्रेगोली भ्रम, एक रेयर साइकोलॉलिकल डिसऑर्डर से जूझ रहा है. उएस एनआईए एक बड़े  सीक्रेट ऑपरेशन के लिए भर्ती करती है. शिवकार्तिकेयन ने फिल्म में लीड रोल प्ले किया है. वहीं इसमें रुक्मिणी वसंत, विद्युत जामवाल, शब्बीर कल्लारकल, बीजू मेनन और विक्रांत ने भी अहम रोल प्ले किया है. विद्युत के तीखे एक्शन सीन्स और अनिरुद्ध रविचंदर के धमाकेदार म्यूजिक को दर्शकों से अच्छी रिस्पॉन्स मिला है. हालाँकि इसकी कहानी की आलोचना भी खूब हुई थी.