भोजपुरी स्टार पवन सिंह रियलिटी शो राइज एंड फॉल में इन दिनों नजर आ रहे हैं. गेम की शुरुआत में पवन सिंह थोडा शांत नजर आते थे लेकिन अब उन्होंने सभी से बात करना और मस्ती करना शुरू कर दिया है. पवन हाउस पेंट हाउस में और उनका बाकी रूलर्स के साथ मस्ती करते हुए अंदाज बहुत पसंद आ रहा है. पवन सिंह की नयनदीप रक्षित के साथ काफी बनती है. वो उनके साथ फ्लर्ट करते नजर आए.
मंगलवार के एपिसोड में पवन सिंह नयनदीप के साथ बेड पर मस्ती करते हुए नजर आए. वो चाहते हैं कि नयनदीप एक बार साड़ी पहनें और बिंदी लगाएं. बेड पर दोनों की मस्ती वाली बातें खूब वायरल हो रही हैं.
पवन सिंह ने नयनदीप के साथ की मस्ती
नयनदीप बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं उसके बाद पवन सिंह उनके पास बेड पर चले जाते हैं. वो कहते हैं- 'तुम्हारी कुछ आदतें हैं उसे बदलोगे या नहीं. हम क्या हैं हम समझते हैं, तुम क्या हो तुम समझते हो. लेकिन जो तुम्हारा और मेरा रूमर उड़ा होगा.' इसके जवाब में नयन कहते हैं- 'क्यों रूमर उड़ा होगा. आप ऐसा सोचते हैं इस वजह से ऐसा वो लोग सोचते हैं.'
पवन सिंह नयन से कहते हैं- 'इस शो में आकर तुम्हारा ये फेस सॉफ्ट हो गया है. खूब सुंदर अगर क्लीन कर दिया जाए तुमको और साड़ी पहन लो. बढ़िया सा काजल लगाकर और एक माथे पर बिंदी लगा लो, ओहहोहो, क्या लगोगे.' उसके बाद नयन कहते हैं- 'मुझे लड़की बनने का बिल्कुल भी शौक नहीं है. आर कंफ्यूज हो रहे हैं. अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो.'
पवन सिंह घर में धनश्री वर्मा के साथ भी फ्लर्ट करते हुए नजर आए. उन्होंने धनश्री से ट्रेडिशनल कपड़े पहनने और बिंदी लगाने के लिए कहा. साथ ही कैमरे में रिक्वेस्ट भी किया कि वो धनश्री के लिए साड़ी भेजें.
ये भी पढ़ें: Mahieka Sharma की 10 खूबसूरत तस्वीरें, हार्दिक पंड्या संग डेटिंग की खबरों के बीच मचा रही हैं सनसनी