Mahieka Sharma की 10 खूबसूरत तस्वीरें, हार्दिक पंड्या संग डेटिंग की खबरों के बीच मचा रही हैं सनसनी
हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा हर लुक में स्टनिंग लगती हैं. इस ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में वे कहर ढा रही हैं.
ब्लैक कलर की बिकिनी में माहिका काफी ग्लैमरस लग रही हैं. उनकी ये अदा किसी को भी उनका दीवाना बना दे.
इस पिंक-येलो कॉम्बिनेशन की बिकिनी में खुली जुल्फों के साथ माहिका का अंदाज दिल लूटने वाला है.
इस शिमरी आउटफिट में माहिला बला की हसीन लग रही हैं. उनका ये हुस्न किसी के भी दिल का करार लूट ले.
इस शोल्डरलेस बॉडीकॉन ड्रेस में भी माहिला शर्मा काफी ग्लैमर लग रही हैं. उनके हुस्न के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल हैं.
माहिका का ये लुक भी जबरदस्त है. सिल्वर आउटफिट में वे गजब ढा रही हैं.
इस ब्लू कलर के बिकिनी लुक में माहिका किसी को भी घायल कर दें. उनकी ये तस्वीर सबसे ग्लैमस है.
माहिका इंडियन अटायर में भी काफी एलिगेंट लगती हैं. सावंली सलोनी माहिका इस मल्टीकलर लहंगे में बला की हसीन लग रही हैं.
माहिका अपनी अदाओं का जादू चलाना जानते हैं. उनकी इस तस्वीर से नजरें हटाना मुश्किल है.
गीला बदन और भीगे बालों के साथ माहिका की ये तस्वीर कातिलाना है.