इंडिया में इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और उनके शोज को लेकर क्रेज काफी बढ़ चुका है. मेकर्स भी अपने कंटेंट को बेहतर से बेहतरीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे उन्हें मिलियन व्यूज मिल सके.

Continues below advertisement

ऐसे में अब ऑरमैक्स  मीडिया अपने रिपोर्ट को दर्शकों संग सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक हम जानेंगे इस हफ्ते किस शो ने मारी बाजी और किसने सबसे ज्यादा जीता दर्शकों का दिल.

क्या कहती है ऑरमैक्स मीडिया की ये रिपोर्ट ?

Continues below advertisement

1. बिग बॉस सीजन 19 (जिओ हॉटस्टार)सलमान खान का ये कॉन्ट्रोवर्शियल शो 24 अगस्त से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो में इस बार घरवालों की सरकार का नया कांसेप्ट लाया गया है जिसे ऑडियंस भी बहुत पसंद कर रहे हैं. कलर्स टीवी और जिओ हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले इस शो ने इस हफ्ते बाजी पलटकर नंबर 1 के पोजीशन में अपना नाम दर्ज कर लिया है.ऑरमैक्स मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक अब तक ओटीटी पर इस शो को 7.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

2. राइज एंड फॉल – एम एक्स प्लेयर अशनीर ग्रोवर का ये मल्टी स्टारर शो भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसमें अलग–अलग फील्ड के कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया है.  6 सितंबर से ये शो लगातार फैंस को एंटरटेन कर रहा है.

वहीं पिछले हफ्ते रिपोर्ट आई थी जिसमें देखा गया कि अशनीर ग्रोवर के शो ने बिग बॉस 19 को पछाड़ दिया था. लेकिन अब ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 4.9 मिलियन व्यूज के साथ इस शो को दूसरा स्थान मिला और सलमान खान के शो ने तगड़ा कमबैक किया है.

3. कौन बनेगा करोड़पति 17 – सोनी लिवसदी के महानायक अमिताभ बच्चन का क्विज रियलिटी शो भी ओटीटी व्यूवरशिप के इस रिपोर्ट में शामिल है. 11 अगस्त से ये शो ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है लेकिज व्यूवरशिप के मामले में इस शो के तीसरा स्थान हासिल किया है. ऑरमैक्स मीडिया के अनुसार इस हफ्ते केबीसी 17 को 2.8 मिलियन व्यूज मिले हैं.

4. द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 – नेटफ्लिक्सकॉमेडियन कपिल शर्मा के इस शो का नाम भी लिस्ट में दर्ज है. टीवी पर तो इस शो ने कई सालों तक राज किया लेकिन अब ओटीटी पर इसके व्यूवरशिप में गिरावट दर्ज की गई है. ऑरमैक्स मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो को 1.7 मिलियन व्यूज ही मिले हैं.

5. पति पत्नी और पंगा – जिओ हॉटस्टार इस शी में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई जोड़ियों ने हिस्सा लिया है और अपने पार्टनर संग टास्क करते नजर आते हैं. दर्शक उनकी तीखे नोंकझोंक को भी बहुत पसंद करते हैं. ऑरमैक्स मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार व्यूवरशिप के मामले में इस शो ने पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है. इस हफ्ते शो को 1.4 मिलियन व्यूज ही मिले हैं.