Heeramandi: संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'हीरामंडी' 1 मई, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है. सीरीज में एक साथ कई दिग्गज हस्तियों की अदाकारी दिखाई देने वाली है. सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख से लेकर ऋचा चड्ढा और मनीषा कोइराला तक 'हीरामंडी' में एक से बढ़कर एक किरदार निभाती नजर आएंगी.


'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला 'मल्लिकाजान' के रोल में नजर आएंगी तो शर्मिन सेहगल 'आलमजेब' का रोल अदा करने वाली हैं. वहीं एक अदाकारा ऐसी हैं जिन्होंने वेश्या 'लज्जो' का किरदार निभाया है और खास बात ये है कि इस रोल के लिए इस एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की लीजेंड एक्ट्रेस मीना कुमारी को अपना इंस्पिरेशन बनाया.


पाकिजा वाले रोल को किया फॉलो 
संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में 'लज्जो' का रोल निभाने वाली अदाकारा कोई और नहीं बल्कि ऋचा चड्ढा है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि इस रोल के लिए उन्होंने मीना कुमारी के उस रोल को अपना इंस्पिरेशन बनाया जो उन्होंने अपनी फिल्म 'पाकिजा' में अदा किया था. बता दें कि ये किरदार 'साहिबजान' का था.






'मीना कुमारी के किरदार में एक दुख की गहराई...'
एक स्टेटमेंट में ऋचा चड्ढा ने कहा- ''हीरामंडी' की शूटिंग से पहले पाकीजा में मीना कुमारी जी के किरदार को ध्यान से देखना, उससे सीखना और उससे सबक लेना मेरे लिए वाकई में गहराई से बदलाव लाने वाला एक्सपीरियंस था. फिल्म पाकीजा में मीना कुमारी के किरदार में एक दुख की गहराई और जटिलता है जो लज्जो के किरदार के साथ रेसेनेट होती है, वह किरदार जिसे मैंने शो में निभाया है.'


लज्जो के किरदार से दी मीना कुमारी को श्रद्धांजलि!
ऋचा ने आगे कहा- 'मैंने मीनाजी के काम की स्टडी करते हुए उनकी आवाज और डिक्शन पर काम किया, कभी-कभी मुझे ऐसा लगता था जैसे मैं एक सिनेमैटिक लीजेंड के नक्शेकदम पर चल रही हूं और यह एक गर्व की बात थी. लज्जो के किरदार के जरिए मैंने मीना कुमारी जी को श्रद्धांजलि दी है.'


ये भी पढ़ें: ट्रेनों-बसों में बेचता था कॉस्मेटिक, पहली ही फिल्म हुई हिट फिर दिए बैक-टू-बैक 8 फ्लॉप! अब सुपरस्टार बन लेता है करोड़ों फीस, पहचाना क्या?