Maamla Legal Hai Season 2 : रवि किशन ने भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड और अब ओटीटी तक का सफर तय किया है. एक्टर अब ओटीटी पर अपना कमाल दिखा रहे हैं. पिछले महीने ही रवि किशन की वेब सीरीज 'मामला लीगल है' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्ल्किस पर रिलीज हुई थी. इस सीरीज को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. वहीं रवि किशन को वकील के किरदार में काफी प्यार मिला था. सीरीज की सफलता को देखते हुए अब इसके दूसरे सीजन का भी ऐलान कर दिया गया है. 


'मामला लीगल है 2' का हुआ ऐलान
जी हां, सीरीज के एक महीने के बाद ही मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन को लाने की तैयारी भी कर ली है. दर्शक भी इस सीरीज के दूसरे सीजन के इंतजार में थे जो जल्द ही खत्म हो जाएगा. नेटफ्ल्किस ने 'मामला लीगल है 2' का ऐलान कर दिया है. 


नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसके दूसरे सीजन की घोषणा की है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा- हंसता हुआ लॉयर सबसे बेस्ट दिखता है. इसलिए पटपड़गंज के क्यूटीज लौट रहे हैं. मामला लीगल है लौट रहा है दूसरे सीजन के साथ .





कब से शुरू होगी सीरीज की शूटिंग ?
फिल्मीबीट के मुताबिक, एक्टर अंजुम बत्रा ने बताया है कि मामला लीगल है 2 की शूटिंग इसी साल नवंबर या दिसंबर से शुरू हो जाएगी. वहीं इसकी रिलीज की बात करें तो सीरीज का दूसरा सीजन दर्शकों को अगले साल यानी 2025 में देखने को मिल सकता है.  


क्या है 'मामला लीगल है' की कहानी?


बता दें कि मामला लीगल है के 8 एपिसोड स्ट्रीम किए गए थे. इस सीरीज में रवि किशन ने वकील वीडी त्यागी की भूमिका निभाई है. ये एक लीगल कोर्ट रूम ड्रामा कॉमेडी से भूरपूर सीरीज है. इस सीरीज में वकीलों की असली हालातों को दिखाया गया है. 


फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इस सीरीज में रवि किशन के अलावा यशपाल शर्मा, निधि बिष्ट, अनंत वी जोशी, नैला ग्रेवाल, अंजुम बत्रा और विजय राजोरिया जैसे स्टार्स नजर आए हैं. सीरीज में रवि किशन की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी.


यह भी पढ़ें: हर हफ्ते नई लड़की से सगाई करते थे अक्षय कुमार, गर्लफ्रेंड रहते हुए इस एक्ट्रेस ने दो हसीनाओं संग पकड़ा था रंगे हाथ!