The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा का नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का आगाज हो गया है. 30 मार्च को शो का पहला एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ है. पहले एपिसोड के गेस्ट रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर बने. शो में सुनील ग्रोवर ने 6 साल बाद वापसी की है. ऐसे में उनकी एंट्री किसी सरप्राइज से कम नहीं थी. लेकिन शो के पहले एपिसोड में ही कपिल और सुनील ने अपनी लड़ाई और 6 साल बाद काम करने को लेकर एक दूसरे को ताना कस दिया. 


30 मार्च से शुरू हुआ कपिल का शो
जी हां, 30 मार्च शनिवार को स्ट्रीम हुए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का पहला एपिसोड स्ट्रीम हुआ है. इस एपिसोड में सुनील ग्रोवर की एंट्री बड़े धमाकेदार तरीके से कराई गई. सुनील इस बार डफ्ली के कैरेक्टर में हैं. सुनील को एक बॉक्स में रखकर डिलीवर किया गया. जैसे ही कपिल ने बॉक्स ओपन किया उसमें से डफ्ली बने सुनील बाहर निकलते हैं. 




पहले एपिसोड में ही कपिल और सुनील ने उड़ाया एक दूसरे को मजाक

बॉक्स से बाहर निकलते ही सुनील और कपिल ने अपनी पुरानी बातों पर एक दूसरे को मजाकिया अंदाज में ताना कसना शुरू कर दिया. दोनों की इन बातों ने वहां बैठे हर किसी को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया. सुनील को देखते ही कपिल बोले- मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि मैंने ऐसी लड़की को पहले भी देखा है? इसके बाद डफ्ली बने सुनील कहते हैं कि- मुझे लगता है कि मैंने आपको खाना डिलवर करते देखा है? ये सुन कपिल कहते हैं कि -अच्छा आपने भी ज्विगाटो देखी है? इसके जवाब में डफ्ली कहती है- नहीं मैंने भी नहीं देखी. 


रणबीर कपूर को देख सुनील बने गुत्थी
इसके बाद कपिल कहते हैं कि- देखों ऐसी ही बातों से फिर लड़ाई होती है. ये सुन सभी हंसने लगते हैं. वहीं सुनील कहते हैं कि- देखों लड़ाईयां तो होती रहती हैं. यहां तक कई लोग तो ऐसी फाइट्स को एंजॉय भी करते हैं. बाहर मुझसे कोई पूछ रहा था कि आपका और कपिल की लड़ाई का सीजन 2 कब आ रहा है? 


कपिल शर्मा संग हुई हंसी-मजाक के बाद सुनील कपूर फैमिली को देख सरप्राइज हो जाते हैं. इसके बाद सुनील कपूर फैमिली के साथ भी काफी हंसी-मजाक करते हैं. सुनील डफ्ली बन रणबीर के साथ एनिमल का प्लेन वाला सीन रिक्रिएट करते हैं. बता दें कि सुनील ने शो में आते ही रौनक बढ़ा दी है. उन्हें देख फैंस भी काफी खुश हैं. 

यह भी पढ़ें: 'भाबीजी...' की 'अंगूरी भाभी' ने अपनी बेटी संग किया ऐसा प्रैंक कि पड़ गया भारी, फिर हुआ एहसास