Raid 2 OTT Release: अजय देवगन और रितेश देशमुख की धाकड़ जोड़ी सिनेमाघरों में लगातार बवाल मचाने के बाद अब बहुत जल्द आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आने वाली है. इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठ चुका है.
बता दें कि फिल्म 1 मई के बाद से लगातार बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तब तक गर्दा उड़ाया जब तक 'हाउसफुल 5' रिलीज नहीं हो गई. फिल्म ने इतनी कमाई कर ली कि साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई. अब इसे आप घर बैठे देख सकते हैं.
'रेड 2' इस तारीख से आएगी नेटफ्लिक्स पर
'रेड 2' बस दो हफ्तों में आपकी घर की स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीम होने लगेगी. फिल्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली है और इसे 27 जून 2025 से स्ट्रीम किया जाएगा. इसलिए अगर आपने अभी तक फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देखी है, तो करप्शन से लड़ रहे अमय पटनायक यानी अजय देवगन की ये फिल्म अब दो हफ्तों में घर में आराम से बैठकर फैमिली के साथ देख पाएंगे.
'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया है धमाल
'रेड 2' ने इस साल की सभी बड़ी फिल्मों को धूल चटाते हुए बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में छावा के बाद दूसरा नंबर अपने नाम कर लिया है. सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने इंडिया में 171.35 करोड़ रुपये कमाए और वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 234.9 करोड़ रुपये रही.
फिल्म को सिर्फ 120 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने करीब दोगुनी कमाई के साथ हिट का तमगा अपने नाम कर लिया है.
'रेड 2' के बारे में
'रेड 2' साल 2018 में आई फिल्म 'रेड' का सीक्वल है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और अमित स्याल जैसे एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. फिल्म के निर्देशन की कमान पहली ही फिल्म की तरह राजकुमार गुप्ता ने संभाली है.