Most Expensive Web Series: पिछले कुछ सालों से थिएटर्स की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मूवी लवर्स की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. जहां वो बिजी शेड्यूल के बीच घर बैठे आराम से अपनी सीरीज और फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं. ऐसे में मेकर्स भी वेब सीरीज को बेहतरीन बनाने के लिए उसपर पानी की तरह पैसे बहाते हैं. आज हम भी आपके लिए उन वेब सीरीज की लिस्ट लाए हैं. जो कई बड़ी फिल्मों से भी महंगी है.

1. रुद्र: द ऐज ऑफ डार्कनेस - साल 2022 में रिलीज हुई इस वेब सीरीज ने आते ही दर्शकों का दिल जीत लिया. रुद्र एक इंटेंस क्राइम थ्रिलर है जो ब्रिटिश शो "लूथर" का हिंदी अडॉप्शन है. इस शो में अजय देवगन ने लीड रोल निभाया है. इसे बनाने में मेकर्स ने करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे. सबसे खास बात ये है कि हर एपिसोड का बजट करीब 21 करोड़ रुपए था. यह शो अपने प्रोडक्शन क्वालिटी और दमदार परफॉर्मेंस के लिए खासा चर्चित रहा.

2. मेड इन हेवन 2 - अमेजन प्राइम वीडियो की ये सीरीज दिल्ली के दो वेडिंग प्लानर्स की कहानी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सीरीज का बजट करीब 100 करोड़ रुपए था. इसके टोटल 9 एपिसोड्स हैं. सीरीज रिलीज के बाद काफी हिट भी हुई थी.

3. हीरामंडी: द डायमंड बाजार - इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ का नाम है. ये एक पीरियड ड्रामा सीरीज है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी और रिचा चड्ढा जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से चार चांद लगाए थे. सीरीज का करीब 200 करोड़ रुपए था. ये भी रिलीज के बाद सुपरहिट रही थी. 

4. सेक्रेड गेम्स - सैफ अली खान और नवाजुद्दीन स्टारर ये वेब सीरीज फैंस की फेवरेट है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसे भी करीब 100 करोड़ के बड़े बजट के साथ बनाया गया था. इसके दो सीजन आए थे और दोनों ही सुपरहिट रहे थे.   

5. द फैमिली मैन - मनोज बाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन’ भी इस लिस्ट में हैं. फिल्म में मनोज ने एक सीक्रेट एजेंट का रोल निभाया था. इस सीरीज को करीब 60 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था. फिल्म के दो सीजन आ चुके हैं और तीसरे का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें -

'डिवोर्स के बाद आधे पैसे लेकर चली जाती हैं...', सलमान खान ने तलाक पर कही चौंकाने वाली बात