Raid 2 OTT Release: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने थिएटर्स में शानदार परफॉर्म किया है. फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और इसने अच्छा कलेक्शन किया है. अब ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने आ गई है. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म किस प्लेटफॉर पर कैसे देख सकते हैं.
'रेड 2' ओटीटी पर हुई रिलीज? 'रेड 2' अजय देवगन की साल 2018 की हिट फिल्म 'रेड' की सीक्वल है. 'रेड 2' ने भी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया और ये साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. वहीं 26 जून यानी आज ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. बीते दिन मेकेर्स ने पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी. निर्माताओं ने बुधवार रात अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर 'रेड 2' के रिलीज होने की घोषणा करते हुए लिखा था, “ट्रांसफर कंफर्म, आईआरएस अमय पटनायक की रेड के लिए तैयार है? रेड 2 देखें, अभी नेटफ्लिक्स पर!”
'रेड 2' की कहानी'रेड 2' में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला ने अहमर रोल प्ले किया है. राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'रेड' फ्रेंचाइजी की एक एंटरटेनिंग सीक्वल है. फिल्म में अजय देवगन ने एक बार फिर एक ईमानदार आयकर अधिकारी अमय पटनायक का किरदार निभाया है. एक छापे के दौरान रिश्वत मांगने का झूठा आरोप लगने के बाद अमय पटनायक का भोज थाने में ट्रांसफर कर दिया जाता है. फिल्म में एक दिलचस्प मोड़ तब आता है जब अमय की मुलाकात दादा भाई से होती है, जिसका किरदार रितेश देशमुख ने निभाया है. दादा भाई एक पॉपुलर लोकल राजनेता है. लेकिन अमय को शक हो जाता है और वह उसके घर और दफ़्तर पर छापा मारने का फ़ैसला करता है. इसके बाद कहानी में कई मोड़ आते हैं.
'रेड 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 178.08 करोड़ रुपये था. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 243.06 करोड़ की कमाई की थी.