Panchayat Season 4 Released : 24 जून 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 'पंचायत 'का सीजन 4 रिलीज हो गया है. सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार के फैंस काफी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. पंचायत के पिछले तीन सीजन काफी सुपरहिट रहे थे, और अब इसका चौथा सीजन भी आ चुका है.

Continues below advertisement

चौथे सीजन के आते ही जितेंद्र कुमार एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. दर्शक सचिव जी को पुराने अंदाज में देखकर काफी खुश हो गए हैं. 

कहां जन्में हैं जितेंद्र कुमार?जितेंद्र कुमार का जन्म राजस्थान के खैरथल में हुआ है. उनके पिता सिविल इंजीनियर हैं और जितेंद्र ने भी फिर उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए आईआईटी खड़कपुर से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री ली है. हालांकि, इंजीनियरिंग में करियर बनाने की बजाय जितेंद्र ने एक्टिंग को चुना और अपनी मेहनत से इन्होंने आज अपना बड़ा नाम कमा लिया है. दर्शक इन्हें और इनकी एक्टिंग को खूब पसंद करते हैं.

Continues below advertisement

'अ वेडनेसडे' से करियर की शुरुआतजितेंद्र ने साल 2007 में आई फिल्म 'अ वेडनेसडे' में एक छोटा सा किरदार निभाकर बॉलीवुड में कदम रखा था. ये किरदार एक टैक्सी ड्राइवर का था, जो उस समय ज्यादा नोटिस नहीं किया गया , लेकिन इसके बावजूद जितेंद्र ने अपनी मेहनत जारी रखी और साल 2019 में सीरीज 'कोटा फैक्ट्री 'में जीतू भैया का दमदार किरदार निभाकर पूरी दुनिया का दिल जीत लिया . 

इसके ठीक एक साल बाद यानी 2020 में वो' पंचायत के सीजन 1' में सचिव जी के तौर पर सामने आए और अपनी एक्टिंग से लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग सी जगह बना ली.

कितनी फीस वसूल रहे हैं सचिव जी?स्टार्स अनफोल्डेड के मुताबिक, जितेंद्र कुमार ने पंचायत के चौथे सीजन के लिए काफी मोटी फीस वसूल की है. एक एपिसोड के लिए उन्होंने कुल 70 हजार रुपए फीस चार्ज कर रहे हैं. जिसके मुताबिक ये पूरे सीजन के लिए करीब 5.6 लाख रुपये कमा रहे हैं. 

जितेंद्र कुमार की नेटवर्थ और वर्कफ्रंटजितेंद्र कुमार ने पंचायत सीरीज और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जैसी फिल्मों और सीरीज में काम करके आज काफी शोहरत और नाम कमा ली है. इनकी नेटवर्थ की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी नेटवर्थ कुल 7 करोड़ रुपए कमाई जाती है. उन्होंने कई तरह की फिल्मों में काम करके अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है.

जितेंद्र को सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग करने का ही नहीं, बल्कि कविता लिखने का भी शौक है. वहीं अब 'पंचायत' का सीजन 4 रिलीज हो गया है. अब इनके फैंस अपने प्यारे सचिव जी के अंदाज और एक्टिंग का जबरदस्त लुफ्त उठा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:-'ऐसी तानाशाही को दोबारा नहीं होने देंगे', इमरजेंसी पर पवन कल्याण, कंगना रनौत ने कही ये बात