Samantha Tops IMDb’s Popular Indian Celebrities list: सामंथा रुथ प्रभु इंडियन फिल्म इंडस्ट्री (Indian Film Industry) की बहुत ही शानदार अदाकारा हैं. एक्ट्रेस के फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. आए दिन लाइमलाइट में रहने वाली सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) एक बार फिर से ऑरमैक्स चार्ट में टॉप करने के बाद सुर्खियों में आ गई हैं.


सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस


लाखों दिलों पर राज करने वाली सामंथा रुथ प्रभु आईएमडीबी की लिस्ट में सबसे पॉपुलर इंडियन सेलेब्रिटीज फीचर में टॉप पर रखा गया है. इस खबर के बाद एक्ट्रेस सुर्खियों में छा गई हैं.


सामंथा रुथ प्रभु का काम


सामंथा रुथ प्रभु ने 'पुष्पा: द राइज' के कल्ट सॉन्ग 'ऊ अंतवा' से शोहरत बटोरना शुरू किया. इस गाने ने एक्ट्रेस को एक घरेलू नाम बना दिया. इसके बाद सामंथा रुथ प्रभु ने 'द फैमिली मैन' और 'यशोदा' में अपना जलवा दिखाकर फैंस का दिल लूट लिया, और अभी कुछ दिन पहले रिलीज हुई 'शाकुंतलम' में बिल्कुल नए तरह का रोल कर धमाल मचा दिया. एक्ट्रेस ने अपने इन रोल्स से जी भरके शोहरत को अपने नाम किया. इन सबके अलावा लंदन में हुए सिटाडेल' के प्रीमियर में ब्लैक आउटफिट में उनकी मौजूदगी ने दर्शकों का दिल अपने नाम करने में जरा सी भी कमी नहीं छोड़ी. इन्हीं सबके चलते एक्ट्रेस को आईएमडीबी की सबसे मशहूर इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में सामंथा को नंबर 1 पर रखा गया.






सामंथा रुथ प्रभु को दर्शकों का अपार प्यार मिलता है, जिसका वह पूरी तरह से मजा लेती हैं. इसके साथ एक्ट्रेस पूरी तरह से डाउन-टू-अर्थ में अपनी एक्सेप्शनल पर्फामेंस कैपेबिलटीज में प्यार देना नहीं भूलती हैं. सामंथा अपने आप में एक पूरा पैकेज हैं, और उन्होंने बतौर एक्ट्रेस ही ये फेम हासिल किया है. इसके अलावा एक्ट्रेस को-वर्कर्स का भी अपनी शानदार डांस आर्ट और अपने बेहतरीन अंदाज से ध्यान खीच लेती हैं.


सामंथा रुथ प्रभु का वर्कफ्रंट


सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) 'सिटाडेल' के नेक्स्ट पार्ट, 'कुशी' के साथ कुछ और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में काम करती हुई दिखाई देंगी.


'जुबली' में वामिका गब्बी के रोल को लेकर Zeenat Aman ने शो किया इंट्रेस्ट, जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा?