Vijay 69: अपनी जबरदस्त एक्टिंग (Acting) से पहचान बनाने वाले अनुमप खेर एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हो गए हैं. अनुपम खेर (Anupam Kher) की बहुत जल्द अपनी नई मूवी 'विजय 69 (Vijay 69)' से दर्शकों का एंटरटेनमेंट (Entertainment) करते हुए नजर आएंगे. एक्टर (Actor) की इस अपकमिंग मूवी (Upcoming Movie) का फर्स्ट लुक (First Look) सामने आ गया है. इस फिल्म में अनुपम खेर बहुत ही अलग रोल में नजर आएंगे. इस मूवी को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा.


इस रोल में दिखेंगे अनुपम खेर


अपनी इस अपकमिंग मूवी 'विजय 69' में अनुपम खेर 69 साल की बड़ी उम्र में ट्रायएथलॉन कंपटीशन में शामिल होने का फैसला करते हैं.


अक्षय रॉय होंगे फिल्म के डायरेक्टर


अनुपम खेर की 'विजय 69' को अक्षय रॉय डायरेक्ट करेंगे. इस मूवी से पहले अक्षय यशराज फिल्म्स की मेरी प्यारी बिन्दु को डायरेक्ट कर चुके हैं. इसके साथ अक्षय मीरा नायर की 'द नेमसेक', आमिर खान के द्वारा डायरेक्ट की हुई फर्स्ट फिल्म 'तारे जमीन पर' और दीपा मेहता की 'वाटर' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं.


फिल्म के मेकर


'विजय 69' को मनीष शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं. मनीष शर्मा इससे पहले 'बैंड बाजा बारात' को डायरेक्ट कर चुके हैं. इसके अलावा वो 'दम लगा के हईशा' और 'सुई धागाः मेड इन इंडिया' जैसी मूवीज को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं. इसके अलावा मनीष यशराज फिल्म्स की अपकमिंग मूवी 'टाइगर 3' के भी डायरेक्टर हैं, जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ मेन रोल में दिखने वाले हैं.


आपको बता दें कि एक महीन पहले यशराज एंटरटेनमेंट ने अपने दूसरे ओटीटी शो 'मंडला मर्डर्स' को एनांउस किया है. ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज होगी, जिसे 'मर्दानी 2' के गोपी पुथरन ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें वाणी कपूर मेन रोल कर रही हैं. इसके अलावा इसमें वैभव राज गुप्ता भी हैं, जो कि 'गुल्लक' में अपने बेहतरीन काम के बाद फर्स्ट टाइम मेन रोल निभा रहे हैं. यशराज की कई फिल्मों में एसोशिएट डायरेक्टर का काम कर चुके मनन रावत इस सीरीज़ के को-डायरेक्टर होंगे.


यशराज (Yash Raj) की ओटीटी सीरीज (OTT Series) में 1984 भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित बहुप्रतीक्षित 'द रेलवे मैन' शामिल है. इस सीरीज़ में आर माधवन (R. Madhavan), के के मेनन (Kay Kay Menon), दिव्येंदु, और बबील खान मुख्य भूमिकाओं में होंगे. यह उन साहसी रेलवे कर्मियों के लिए एक कंडोलेंस है, जिन्होंने मुसीबत और आपदा की उस काली रात को अनेकों जिंदगियां बचाई थीं.


'मिर्जापुर' की 'गोलू गुप्ता' यानी श्वेता त्रिपाठी कितनी पढ़ी लिखी हैं? जानें एक्ट्रेस की एजुकेशन के बारे में सबकुछ