Panchayat Season 4 Viral Video: 'पंचायत सीजन 4' प्राइम वीडियो पर जिस दिन से रिलीज हुआ है उसी दिन से चर्चा में है. किसी को विनोद की वफादारी पसंद आ रही है, तो कोई भूषण यानी बनराकस की पॉलिटिक्स पर बात कर रहा है. टीवीएफ के इस शो को 24 जून को रिलीज किया गया और देखते ही देखते नेटिजंस इसका मसाला ऑनलाइन परोसने लगे.

हर बार सीरीज का कुछ न कुछ वायरल होता है, जैसे शुरुआती सीजन का 'देख रहा बिनोद' डायलॉग, तो उसके अगले सीजन का 'खेलते रहिए मीटिंग मीटिंग' वाला सीन. वैसे ही इस बार भी मीम और रील की दुनिया को नया मसाला मिल गया है.

'पंचायत सीजन 4' का कौन सा सीन बना चर्चा का विषय?

हो सकता है कि आपको भी स्क्रोल करते-करते 'पंचायत सीजन 4' का ये खास सीन दिखा हो. दरअसल ये सीन इस सीजन के आखिरी एपीसोड का है जिसमें पूरा अपोजिशन यानी भूषण, भूषण के सपोर्टर विनोद और माधव और खुद विधायक जी खुशी मनाते हुए खुलकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

इस डांस में लय में बंधा हुआ कोई भी डांस स्टेप नहीं है फिर भी ये अपना सा लगता है. ये वही डांस है जो शादी-बारातों में देखने को मिल जाता है. इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं.

विधायक जी से लेकर बिनोद-भूषण के डांस स्टेप हैं चर्चा में

विधायक जी बैंड बजाने वाले के सामने खड़े होकर अपने चश्मे को हाथों से उछाल रहे हैं. तो बिनोद नीचे झुककर बाइक को एक्सीलरेट करने जैसा कोई अलग ही डांस स्टेप कर रहा है. बनराकस का किरदार भी अपनी जीत की खुशी में पागल दिख रहा है.

क्या कह रहे नेटिजंस?

इस सीन में एक जगह बनराकस के किरदार में दुर्गेश कुमार माइकल जैक्सन का एक स्टेप करते हुए दिखे हैं, तो एक यूजर ने इस पर लिखा- 'MJ, ये तो आउट ऑफ सिलेबस आ गया'.

तो वहीं ज्यादातर यूजर्स विधायक का किरदार निभाने वाले पंकज झा के डांस स्टेप की तरफ इशारा करते हुए तारीफ कर रहे हैं और हंसने वाली इमोजी से अपने एक्सप्रेशन दिखाने का ट्राय कर रहे हैं.

एक यूजर ने तो ये भी लिखा - 'लड़कों को डांस करने के लिए किसी डांस स्टेप की जरूरत नहीं है'.

'पंचायत सीजन 4' के बारे में

पंचायत सीजन 4 में इस बार पूरी कहानी वैसी ही है जैसी ही सीधी-सादी चल रही थी लेकिन अचानक से ऐसा ट्विस्ट लाया है राइटर्स ने कि सब कुछ बदल गया है. इसका आखिरी सीन, इसके अगले सीजन यानी पांचवें सीजन की बानगी की तरह दिखा है. इस बार लड़ाई आर-पार की हो चुकी है और पॉलिटिक्स की यथार्थता दिखाने की कोशिश की गई है.