Squid Game Season 4 Update: साउथ कोरियन थ्रिलर ड्रामा 'Squid Game' को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. अब ये अपने तीसरे सीजन के साथ दस्तक देने जा रहा है. इसी बीच शो के चौथे पार्ट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इसे जानकर शायद फैंस को दिल टूट सकता है.


'स्क्विड गेम' 3 पहले मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान


‘स्क्विड गेम’ के पहले दोनों सीजन्स ने दर्शकों को बेहद लुभाया, डराया और चौंकाया. अब इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज होने जा रहा है. ‘स्किवड गेम-3’ 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा. इस वेब सीरीज के फैन्स तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि क्रिएटर्स की तरफ से किए गए एक बड़े ऐलान ने सबको चौंका दिया.


क्या रिलीज होगा 'स्क्विड गेम' का सीजन 4?


दरअसल नेटफ्लिक्स और इस वेब सीरीज के क्रिएटर ह्वांग डोंग-ह्युक ने पुष्टि कर दी है कि सीजन-3 में ही इस खूनी और खौफनाक कहानी का अंत होगा. 27 जून 2025 को इस साउथ कोरियन थ्रिलर का फाइनल इंस्टॉलमेंट दर्शकों के सामने आ जाएगा. सीरीज के क्रिएटर ह्वांग ने जानकारी दी है कि उन्हें इसी सीजन में कहानी को पूरा कर देने को कहा गया था. ह्वांग ने स्किवड गेम-3 को इस खूनी खेल के सफर खत्म होने वाला सीजन बताया है. इसके मुताबिक अब इसका चौथा सीजन नहीं आएगा.


'स्क्विड गेम 4' पर क्या बोले क्रिएटर


हालांकि नेटफ्लिक्स ने इससे पहले इस वेब सीरीज के लिए एडिशनल स्पिन ऑफ्स के भविष्य में संभावना जताई थी. लेकिन खास बात ये कि इसे लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी. तो अब माना जा रहा है कि सीजन-3 ही 'स्किवड गेम' का फाइनल सीजन होने जा रहा है. ह्वांग ने कहा कि, ‘इस सीज़न के साथ, उन्होंने अपनी कल्पना की पूरी कहानी बताई है, जो नायक सेओंग गि-हुन की कथा चाप को बंद कर देती है.’


ये भी पढ़ें -


‘अनुपमा’ के सिर से छीना ताज, ‘तारह मेहता’ बना बना नंबर वन, जानें कैसा रहा ‘ये रिश्ता’ का हाल