Panchayat 3 Release: 'पंचायत 3' की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. मेकर्स ने हाल ही में सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस की है जिसके मुताबिक 28 मई, 2024 को 'पंचायत 3' प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी. रिलीज डेट अनाउंस करने के बाद मेकर्स अलग अंदाज में सीरीज का प्रमोशन कर रहे हैं जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


प्राइम वीडियो ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लौकी के जरिए 'पंचायत 3' का प्रमोशन दिखाया गया है. दरअसल सीरीज के मेकर्स ने अलग-अलग ब्रांड्स के साथ कॉलाबोरेट करते हुए 'पंचायत 3' को प्रमोट किया है. सीरीज के प्रमोशन में सबसे अहम कुछ है तो वो है लौकी. ऐसा क्यों है, आइए बताते हैं.



लौकी से कर रहे प्रमोशन
'पंचायत 3' के मेकर्स ने लौकी पर ही सीरीज की रिलीज डेट को छपवा दी है और इसे अलग-अलग मशहूर ब्रांड्स के जरिए प्रमोट कर रहे हैं. जिन से लेकर रेस्टोरेंट और बुक स्टोर तक में लौकी रखकर 'पंचायत 3' का भरपूर प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में फैंस भी इस तरकीब को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट करके अपना रिएक्शन दे रहे हैं.


फैंस ने किया रिएक्ट
एक यूजर ने लिखा- 'देख रहा है बिनोद कैसे लौकी दिखाकर प्रमोशन किया जा रहा है.' दूसरे ने लिखा- 'लौकी का फीवर.' इसके अलावा एक शख्स ने कमेंट किया- 'मार्केटिंग टीम ने गजब का काम किया है.' वहीं एक ने लिखा- 'अब लौकी हमारी नेशनल सब्जी है.'


फैंस के साथ किया था प्रैंक
बता दें कि इससे पहले मेकर्स ने ट्विस्ट के साथ 'पंचायत 3' की रिलीज डेट रिवील की थी. उन्होंने एक लिंक शेयर करते हुए लौकी की पहेली सुलझाने की तरकीब अपनाई थी. हालांकि फैंस को ये तरीका पसंद नहीं आया था क्योंकि इस लिंक से रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ था. दरअसल ये एक प्रैंक था.


ये भी पढ़ें: Shekhar Suman Networth: आलीशान बंगला, स्पोर्ट्स बाइक से मर्सिडीज तक, करोड़ों के मालिक हैं बीजेपी जॉइन करने वाले एक्टर शेखर सुमन